सीएम योगी

हिंदू संगठनों ने एसीपी मोहसिन खान पर लगे रेप आरोप को बताया लव जिहाद, सीएम योगी से की कार्रवाई करने की मांग

उत्तर-प्रदेश के पुलिस अधिकारी पर एक बार फिर दाग लगा है। जी हां, दरअसल कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोहसिन खान पर आईआईटी छात्रा के द्वारा रेप का आरोप लगाया था। वहीं अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है।

क्या है मामला ?

बता दें कि आई आई टी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने पीएचडी कर रहे एक अधिकारी पर लव एंगल के चलते शारीरिक शोषण शादी का झांसा देकर रेप करने जैसे शिकायत पर मुकदमा दर्ज कराया था। दरअसल आरोपी पुलिस अधिकारी मोहसिन खान भी आई आई टी में पढ़ाई कर रहे थे, तभी उसकी दोस्ती वहां पढ़ने वाली एक छात्रा से हुई थी। जिसके बाद इन दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। वहीं पुलिस ने आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे लखनऊ हेड क्वाटर से अटैच कर दिया है। वहीं छात्रा की मांग थी कि उसके नाम को गोपनीय रखते हुए जांच उच्च स्तरीय अधिकारियों से कराई जानी चाहिए। वहीं लड़की ने परिवार की सुरक्षा भी बढ़ाने की भी अपील की थी।

हिंदू संगठनों ने कहा जिहादी मानसिकता

वहीं इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने कहा कि ये एक जिहादी मानसिकता है। कानपुर में कलक्टर गंज क्षेत्र में तैनात एसीपी मोहसिन खान का छात्रा के साथ लव एंगल को अब लव जिहाद मना जा रहा है। इतना ही नहीं संगठनों द्वारा लव जिहाद कानून के चलते आरोपी अधिकारी मोहसिन खान को विधिक कार्यवाही के चलते गिरफ्तारी करके जेल भेजने की मांग मुखर हो रही है।

हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

कानपुर में पुलिस अधिकारी पर लगे रेप के आरोप को लेकर प्रदर्शन हो रहा है। हिंदूवादी संगठन बजरंगदल के प्रांतीय संयोजक कृष्ण तिवारी के द्वारा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में प्रदर्शन किया गया है। हिन्दू वादी संगठन ने आवाज़ बुलंद करके आरोपी एसीपी मोहसिन खान की गिरफ्तारी और उसे जेल भेजने की मांग की है। वहीं कृष्ण तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये विशेष वर्ग किसी भी दायित्व को संभाले फिर चाहे वो प्रशासनिक पद पर हो या पुलिस के उच्च पद पर उनकी मानसिकता हर जगह जिहादी ही रहती है। उन्होंने आगे कहा कि इनके हर काम में जिहाद जुड़ा रहता है। जिसके चलते कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसीपी मोहसिन खान की भी यही मानसिकता थी।

सीएम योगी से कार्रवाई की मांग

बता दें कि कार्यालय में पहुंचकर हिन्दू संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ ज्ञापन दिया और नारे भी लगाए हैं। हिन्दू संगठन का कहना है कि वे से मामले में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मांग करेंगे कि आरोपी पुलिस अधिकारी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि इस मामले में हर तरह से निष्पक्ष जांच की जा रही है।