US School Shooting: अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य के मैडिसन शहर के एक क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 लोगों की जान चली गई। पुलिस के अनुसार यह हमला करने वाला शूटर नाबालिग था और उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शूटर को भी उन पांच लोगों में शामिल किया गया है जो इस घटना में मारे गए, जबकि कई लोग घायल हैं।
9 मिमी पिस्टल लेकर आया था नाबालिक
पुलिस ने बताया कि स्कूल में फायरिंग की घटना एक छात्र ने की है। यह घटना एक क्रिश्चियन स्कूल में हुई, जहां करीब 390 बच्चे पढ़ते हैं, जो किंडरगार्टन से लेकर हाईस्कूल तक के हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि फायरिंग करने वाला छात्र 9 मिमी पिस्टल लेकर आया था और अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
घायलों को किया गया भर्ती
मैडिसन के पुलिस चीफ शॉन बर्नीस ने बताया कि ‘सुबह 10:57 बजे हमारे अधिकारी एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में एक हमलावर की सूचना पर पहुंचे। वहां अफसरों को कई घायल लोग मिले जिन्हें गोली लगी थी। मौके पर एक नाबालिग मृत पाया गया, जो इस फायरिंग का जिम्मेदार लग रहा था। हमने तुरंत घायलों को अस्पताल भेजकर उनकी जान बचाने की कोशिश की।’
क्रिसमस से पहले ये घटना दुखद – पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सच कहूं तो मैं इस समय थोड़ा निराश हूं। क्रिसमस के इतने करीब ये घटना बहुत दुखद है। यहां मौजूद हर बच्चा और हर व्यक्ति इस पल को हमेशा याद रखेगा। इस तरह के हादसों का असर जल्दी खत्म नहीं होता। हमें यह समझना होगा कि असल में क्या हुआ था। फिलहाल मैं अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। हम पूरे स्कूल की तलाशी ले रहे हैं और हर गाड़ी की जांच कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई और खतरा न हो।’
उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अभी तक यह साफ नहीं है कि वह लड़का था या लड़की, लेकिन इतना तय है कि पुलिस ने अपनी तरफ से कोई गोली नहीं चलाई। हमें संदेह है कि गोली चलाने वाला इसी स्कूल का छात्र था।’
यह भी पढ़े:
-
• अमेरिका के आसमान में उड़ रहीं ये रहस्यमयी चीज, FBI समेत अन्य सुरक्षा एजेंसी हाई अलर्ट पर!
-
• इन मुद्दों पर चर्चा करने चीन पहुंचेंगे भारत के NSA अजीत डोभाल, पिछले पांच साल में होगी पहली एसआर वार्ता
-
• इंडियन आर्मी को मिला भारत में ही बना दुनिया का दूसरा सबसे शक्तिशाली पैराशूट; तोप, जीप को सीधा पहुंचाएगा