amit shah

खड़गे के वार पर अमित शाह का पलटवार, कहा- ‘कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया’

अंबेडकर को लेकर अपनी टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह (amit shah)  ने कांग्रेस के वार पर पलटवार किया है। शाह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (amit shah press conference) कर कहा कि राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबा साहब अंबेडकर के लिए मेरे द्वारा कही गई बातों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। मैं कभी भी बाबा साहब का अपमान नहीं कर सकता। मैं हमेशा अंबेडकर के रास्ते पर चला हूं।

बीजेपी शुरू से ही अंबेडकर के साथ रही है

अमित शाह (amit shah on ambedkar) ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही अंबेडकर के साथ रही है। बीजेपी ने ही संविधान दिवस मनाने की शुरुआत की। मैं हमेशा से अंबेडकर के रास्ते पर चला हूं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ओबीसी विरोधी है। कांग्रेस ने जीवनभर बाबा साहिब का अपमान किया।

‘कांग्रेस अंबेडकर विरोधी पार्टी है’

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि संसद में बात तथ्य और सत्य के आधार पर होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस तथ्यों को तोड़ा-मरोड़ा कर जनता के सामने पेश कर रही है। शाह ने कहा कि कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, आरक्षण विरोधी है और संविधान विरोधी पार्टी है। इस पार्टी ने सावरकर का भी अपमान किया। यही नहीं इन्होंने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दीं।

‘खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं’

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं। मेरे इस्तीफे से उन्हें आनंद आए तो मैं शायद दे भी दूं, लेकिन उससे भी उनका काम नहीं बनने वाला। अभी 15 साल तक वे जहां हैं उन्हें वहीं बैठना है। मेरे इस्तीफे से उनकी दाल नहीं गलने वाली।

‘कांग्रेस का झूठ बार-बार नहीं चल सकता’

पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस का झूठ बार-बार नहीं चल सकता। खड़गे अभी 15 साल विपक्ष में ही रहेंगे। हम कानूनी कार्रवाई पर विचार करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सावरकर जी का भी अपमान किया, कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दीं, नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया। न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया और भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई।

खड़गे ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. बीआर आंबेडकर को लेकर दिए बयान पर लगातार सियासत गरमाई हुई है। अमित शाह के बयान को बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। खड़गे ने कहा कि हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री को बर्खास्त करें या फिर अमित शाह पूरे देश से माफी मांगे।

Mallikarjun Kharge on Amit Shah Controversial Statement on Ambedkar
मल्लिकार्जुन खड़गे और अमित शाह

अमित शाह के किस बयान पर है बवाल?

गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जिक्र करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था— ‘अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर…अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता…।’ इसके बाद कांग्रेस ने अमित शाह के भाषण के इसी अंश को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अमित शाह को घेरने का प्रयास किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hind First (@hindfirst)

इसके बाद बीजेपी ने 1 मिनट 43 सेकंड का वो वीडियो पोस्ट किया, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं, ‘…अंबेडकर जी के प्रति आपका भाव क्या है, ये मैं बताता हूं। अंबेडकर जी को देश की पहली कैबिनेट से इस्तीफा क्यों देना पड़ा? उन्होंने कई बार कहा कि अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों से हुए व्यवहार से मैं असंतुष्ट हूं। सरकार की विदेश नीति और अनुच्छेद-370 से असहमत हूं. इसलिए वो छोड़ना चाहते थे।’

अमित शाह आगे कहते हैं, ‘उनको (अंबेडकर) आश्वासन दिया गया था, जो कि पूरा नहीं हुआ। इस पर उन्होंने अनदेखी के चलते इस्तीफा दे दिया था। बीसी रॉय ने पत्र लिखा कि अंबडेकर और राजा जी जैसे दो महानुभाव मंत्रिमंडल छोड़ेंगे तो क्या होगा। इस पर नेहरू जी ने जवाब दिया कि राजा जी के जाने से तो थोड़ा बहुत नुकसान होगा लेकिन अंबेडकर के जाने से मंत्रिमंडल कमजोर नहीं होगा।’

 

ये भी पढ़ेंः