शिवराज चौहान का कांग्रेस पर हमला, नेता विपक्ष बनने लायक नहीं राहुल गांधी

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस लगातार इस मामले पर अमित शाह से मांफी की मांग कर रही है। अब इस मुद्दे पर संसद के मकर द्वार पर सुबह हुए घटनाक्रम पर बीजेपी और कांग्रेस नेता आमने-सामने। आज हुई धक्का-मुक्की बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इस घटना में बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को सिर में गंभीर चोटे आईं हैं। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया। सारंगी का कहना है कि उन्हें राहुल गांधी की वजह से चोट लगी है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने उन्हें धक्का दिया जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे जमीन पर गिर गए। इस मुद्दे पर दोनों ही पार्टियों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। हर अपडेट के लिए hind first के साथ जुड़े रहें…

This Live Blog has Ended

राजनाथ सिंह ने संसद में हुई घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

December 19, 2024 7:36 pm

इस मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की भी प्रतिक्रिया भी आमने आई। उन्होंने कहा कि हमारे 2 सांसद, प्रताप सारंगी जी और मुकेश राजपूत जी, इस समय यहां राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एडमिट हैं। मैं दोनों घायल सांसदों से उनके हालात की जानकारी लेने यहां आया था, उन्हें सिर में चोटें आई हैं। दोनों की हालत इस समय स्थिर है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी 2-3 दिन का समय अस्पताल में लग सकता है। राजनाथ सिंह ने घटना के बारे में बात करते हुए कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में इस प्रकार की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं 30-32 साल से भारत की संसद में हूं, लेकिन आज तक इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटना कभी नहीं घटी। इसकी जितनी निंदा की जाए, कम है।

राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज, कांग्रेस नेताओं ने भी पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

December 19, 2024 7:21 pm

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। दुसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कहना है कि उनके और प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मुक्की की गई।

शिवराज चौहान का कांग्रेस पर हमला, नेता विपक्ष बनने लायक नहीं राहुल गांधी

December 19, 2024 7:21 pm

संसद परिसर में हुआ धक्का-मुक्की का मामला पेचीदा होता जा रहा है। मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कान्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष बनने लायक नहीं हैं। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस ने आसन की मर्यादा को पैरों तले कुचला गया है साथ ही महिला सांसद से अशोभनीय बर्ताव किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी दूसरे द्वार से जा सकते थे, लेकिन इसके बजाए उन्होंने गुंडागर्दी की।

खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर लगाया धक्का मुक्की का आरोप

December 19, 2024 7:21 pm

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते बीजेपी सांसदों पर धक्का मुक्की करने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि हम शांति से प्रदर्शन करने आए थे, लेकिन बीजेपी ने इस दौरान मसल पावर दिखाया। ये उनका अडाणी जैसे जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने का तरीका है।

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की

December 19, 2024 7:21 pm

संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेताओं ने आज संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान हाथापाई हुई जिसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए। बीजेपी इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस बीजेपी सांसदों पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देने का आरोप लगा रही है। इस बीच कांग्रेस नेता और पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृह मंत्री के बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग की

रिजिजू का राहुल पर हमला

December 19, 2024 7:21 pm

इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी की आलोचना की है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल करते हुए पूछा, “वह संसद में बल का उपयोग कैसे कर सकते हैं? एनडीए के किसी भी सांसद ने शारीरिक झड़प में हिस्सा नहीं लिया है। क्या राहुल गांधी यहां अन्य दलों के सांसदों पर हमला करने आए हैं? यह संसद उनकी निजी संपत्ति नहीं है। हमारे दोनों सांसद गंभीर रूप से घायल हैं।” रिजिजू ने कहा कि इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गांधी ने क्या बोला?

December 19, 2024 7:21 pm

इस मामले में अपनी सफाई में राहुल गांधी ने कहा कि वह प्रवेश द्वार के पास खड़े थे, जहां बीजेपी सांसद उनका रास्ता रोक रहे थे। उन्होंने कहा, “वे मुझे धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे, मुझे धक्का देने की कोशिश कर रहे थे।” राहुल ने कहा, “यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बीजेपी सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकी देने की कोशिश कर रहे थे। इसलिए यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया गया। लेकिन हम ऐसी झड़पों से प्रभावित नहीं होते। यह प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है। बीजेपी सांसद हमें अंदर जाने से रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर हमला कर रहे हैं और अंबेडकर जी की याद का अपमान कर रहे हैं।”

घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने क्या कहा?

December 19, 2024 7:21 pm

घायल बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने कहा, “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया, जो मुझ पर गिर गए।” उन्होंने आगे बताया कि इस घटना के कारण वह खुद भी गिर गए।

क्या है मामला?

December 19, 2024 7:21 pm

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीआर अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर गुरुवार को संसद में भारी बवाल देखने को मिला। इस मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल हो गए। सारंगी को सिर में गंभीर चोटें आईं है। सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जो उन पर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। इस धक्का मुक्की में बीजेपी का एक और सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हुए हैं। दोनों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कांग्रेस का आरोप है कि उनके प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सासंदों ने धक्का मुक्की की जिससें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ेग जमीन पर गिर गए। इस दौरान उन्हें चोटे भी आई हैं।