BJP MP Phangnon Konyak

कौन हैं महिला बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक, जिनके आरोप से बुरे फंसें राहुल गांधी?

BJP MP Phangnon Konyak:  भीमराव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद से संसद में सियासी माहौल गरमाया हुआ है। बयान पर बवाल मचा हुआ है और अब संसद से लेकर सड़क तक राजनीतिक घमासान जारी है। विपक्ष लगातार सत्ता पक्ष पर हमला बोल रहा है, वहीं सत्ता पक्ष भी पलटवार करते हुए इतिहास के पन्ने पलटने में लगा हुआ है। इस बीच, गुरुवार को संसद में बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार के पास प्रदर्शन किया, और इस प्रदर्शन में राज्यसभा की बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक भी शामिल थीं।

फांगनोन कोन्याक ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनके पास आए और उन पर चिल्लाने लगे, जिससे वह असहज महसूस करने लगीं। उनका कहना था, “जब राहुल गांधी मेरे पास आए, तो अचानक चिल्लाने लगे। यह बेहद असहज करने वाला था और मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा।

प्रदर्शन के दौरान क्या हुआ?

कोन्याक  के मुताबिक,  जब बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक संसद के मकर द्वार के पास  प्रदर्शन कर रही थीं कभी अचानक राहुल गांधी वहां पहुंचे और उनके पास आकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। फांगनोन कोन्याक इस घटना को लेकर बेहद नाराज हैं। उनका कहना है, “राहुल गांधी मेरे पास आए और मुझ पर चिल्लाने लगे। मैं बहुत असहज महसूस करने लगी। यह बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। एक महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए, खासकर जब वह नागालैंड जैसी जगह से आ रही हो।”

 

राहुल गांधी ने गरिमा को पहुंचाई ठेस

कोन्याक ने कहा कि चिल्लाने का तरीका और उनका बर्ताव बेहद अपमानजनक था। “मैं अपनी बात रखने के लिए प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन राहुल गांधी का उस वक्त मुझसे इस तरह का बर्ताव करना बहुत ही निराशाजनक था। उनका यह व्यवहार मेरी गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था। मैं इस घटना से दुखी हूं।”

कोन्याक ने यह भी कहा कि वह अपनी रक्षा कर सकती थीं, लेकिन उनका यह कहना था कि एक महिला के साथ इस तरीके से व्यवहार करना बिल्कुल भी उचित नहीं है। “मैंने शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया था, लेकिन अचानक राहुल गांधी का इस तरह चिल्लाना बेहद मानसिक रूप से आहत करने वाला था।”

कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति से की शिकायत

इस विवाद के बाद, फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से इस पूरे मामले की शिकायत की। उन्होंने कहा, “मैं आज बेहद दुखी हूं। राहुल गांधी ने मेरे साथ जो किया, वह मेरे आत्मसम्मान को नुकसान पहुंचाने वाला था। मैं अब सदन में सुरक्षा की मांग करती हूं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।”

कोन्याक ने यह भी कहा कि महिला सांसदों के साथ इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनका कहना था कि उन्हें और अन्य महिला सांसदों को संसद में अपनी गरिमा और सम्मान का पूरा अधिकार है।

BJP MP Phangnon Konyak

कौन हैं फांगनोन कोन्याक?

फांगनोन कोन्याक नागालैंड से राज्यसभा की पहली महिला सदस्य हैं। उन्होंने मार्च 2022 में राज्यसभा में अपनी जगह बनाई थी। इसके अलावा, वह नागालैंड में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं। उनकी शिक्षा की बात करें तो कोन्याक ने अपनी स्कूली पढ़ाई होली क्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल, दीमापुर से की है। बाद में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री की है।

फांगनोन कोन्याक ने यह मामला उठाते हुए कहा कि अगर महिला सांसदों के साथ इस तरह के व्यवहार किए जाएंगे, तो संसद में काम करना मुश्किल हो जाएगा। “महिला सांसदों की गरिमा का सम्मान किया जाना चाहिए। अगर हम सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे तो संसद में अपनी आवाज कैसे उठा पाएंगे?”

उन्होंने यह भी कहा कि वह अकेली नहीं हैं, बल्कि कई अन्य महिला सांसदों को भी इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ा है। यह सिर्फ उनके साथ नहीं, बल्कि बाकी महिलाओं के साथ भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें-