पीएम मोदी ने अपनी प्रशंसक की मुराद पूरी करके जीता दिल, जानें क्या है पूरा मामला

पीएम नरेंद्र मोदी अक्सर अपने कामों से लोगों का दिल जीतते हैं। इस फेहरिस्त में एक काम और जुड़ गया है। पीएम मोदी दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत (pm modi in kuwait) के दौरे पर हैं। 43 साल बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा है। कुवैत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले जो काम किया उसने लोगों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर पीएम की खूब प्रशंसा हो रही है। वहां पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले एक भारतीय युवती की मुराद पूरी की।

101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मिले मोदी

दरअसल, एक भारतीय युवती श्रेया जुनेजा ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से कुवैत यात्रा के दौरान वहां पर उनके नाना 101 वर्षीय मंसल सैन हांडा से मुलाकार करने का आग्रह किया था। मंगल सैन हांडा भारतीय विदेश सेवा के पूर्व अधिकारी रहे हैं और श्रेया उनकी नातिन है। कुवैत पहुंचते हु पीएम ने सबसे पहले यही वादा पूरी किया।

pm modi

युवती ने X पर किया था नाना से मिलने का अनुरोध

श्रेया ने अपने एक्स पर पीए को लिखा था कि वे कुवैत जा रहे हैं। इस दौरान प्रवासी भारतीयों से मुलाकात के दौरान वे उनके नाना पूर्व आईएफएस अधिकारी से भी मुलाकात करें। नाना मंगल सैन हांडा आपके बड़े प्रशंसक हैं। आपके कार्यालय को पूरी जानकारी मेल कर दी है। श्रेया ने यह ईमेल कर तो दी, लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी यह इच्छा पूरी हो जाएगी। पीएम ने न केवल श्रेया की ईमेल का जवाब दिया, बल्कि कुवैत पहुंचकर सबसे पहले पूर्व आईएफएस अधिकारी 101 वर्षीय मंगल सैन हांडा से मुलाकात की।

इसके बाद श्रेया ने एक्स पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हुए लिखा कि आपसे प्रतिक्रिया पाना हमारे लिए सम्मान की बात है सर! आपने एक बार फिर हमारा दिल जीत लिया। नाना मंगल सैन हांडा बहुत खुश हैं और उनकी मुस्कान हमारे लिए बहुत मायने रखती है।

ये भी पढ़े: