प्लेन

क्रिसमस से पहले दक्षिणी ब्राजील में भीषण प्लेन हादसा, 10 लोगों की मौत,15 लोगों की हालत गंभीर

दक्षिण ब्राजील में हुए विमान हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 15 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बता दें कि 22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रमाडो में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें लोग सवार थे। घटना के बाद रेस्क्यू टीम ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया है, जहां उनका इलाज जारी है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक 22 दिसंबर को दक्षिणी ब्राजील के ग्रमाडो में एक छोटा विमान यात्रियों को लेकर टेकऑफ किया था। जिसके बाद विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया फिर एक घर की दूसरी मंजिल से टकराकर एक फर्नीचर की दुकान से टकराया है। वहीं हादसे के बाद विमान का मलबा पास के एक सराय में भी पहुंचा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक विमान में सफर करने वाले 10 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं रियो ग्रांडे डो सुल राज्य के सार्वजनिक सुरक्षा कार्यालय के मुताबिक इस घटना में कम से कम 15 लोगों को शहर के अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक इनमें ज्यादातर लोग दुर्घटना से लगी आग और उससे निकले धुंए के कारण पीड़ित थे।

अधिकारियों ने बताई स्थिति

वहीं उस इलाके के अधिकारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि विमान कथित तौर पर पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया था। जिसके बाद विमान एक घर की दूसरी मंजिल से टकराते हुए एक फर्नीचर की दुकान से टकराया है।

क्रिसमस के समय हुआ हादसा

बता दें कि रियो ग्रांडे डो सुल में ग्रामाडो ब्राजील की सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इस शहर में हर साल क्रिसमस सेलिब्रेट करने दुनियाभर से लोग आते हैं। लेकिन क्रिसमस से पहले इस हादसे ने सबको निराश किया है। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में ये शहर बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था, जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई थी। जिसमें बुनियादी ढांचा नष्ट हो गया और राज्य की अर्थव्यवस्था में काफी नुकसान हुआ था।

बस एक्सीडेंट में इतने लोगों की मौत

ब्राजील के लिए ये साल अच्छा नहीं था। क्यों इसके अलावा बता दें कि ब्राजील में एक बस दुर्घटना हुई है, जिसमें, 41 लोगों की जान चली गई है। ये एक्सीडेंट भी बीते रोज शनिवार को दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में हुआ था। इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने भयानक त्रासदी बताया था।