बांग्लादेश

बांग्लादेश को लगेगा बड़ा झटका, त्रिपुरा से हो सकती है बिजली सप्लाई बंद

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही स्थिति गंभीर बनी हुई है। इतना ही नहीं बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिसको लेकर भारत में भी आक्रोश है। लेकिन अब भारत सरकार धीरे-धीरे बांग्लादेश के खिलाफ सख्त रूख अपना रही है। जी हां, इसी क्रम में जल्द ही त्रिपुरा से बांग्लादेश जाने वाली बिजली सप्लाई को बंद किया जा सकता है।

बांग्लादेश में बिजली सप्लाई होगी बंद

भारत इस समय बांग्लादेश को लेकर सख्त रूख अपना रहा है। दरअसल शेख हसीना के पतन के बाद बांग्लादेश ने भारत का बिजली बिल नहीं चुकाया है। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने बताया कि बांग्लादेश ने त्रिपुरा को बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि यह बकाया राशि हर दिन बढ़ती जा है। वहीं त्रिपुरा सरकार ने बांग्लादेश पर तंज कसते हुए कहा है कि उम्मीद है कि बांग्लादेश अपना बकाया जल्द चुका देगा, जिससे बिजली आपूर्ति में रुकावट ना आए।

त्रिपुरा से बांग्लादेश बिजली सप्लाई

बता दें कि भारत का त्रिपुरा राज्य विद्युत निगम लिमिटेड एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड के जरिए से बांग्लादेश को 60-70 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करता है। बता दें कि इसके लिए बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड के साथ एक समझौता किया गया था, जिसके बाद मार्च 2016 से त्रिपुरा ने बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति शुरू की थी।

बांग्लादेश ने नहीं किया पेमेंट

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश सरकार त्रिपुरा का बकाया चुकाने में देरी कर रहा है। त्रिपुरा के सीएम ने उम्मीद जताया है कि बांग्लादेश जल्द से जल्द बिल का भुगतान करेगा, जिससे बिजली सप्लाई जारी रहे। हालांकि मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बिजली सप्लाई रोकने के सवाल पर कहा है कि इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बिजली उत्पादन संयंत्र की स्थापना के लिए कई मशीनरी बांग्लादेशी क्षेत्र या चटगांव बंदरगाह के माध्यम से लाई गई थी। इसलिए कृतज्ञता के कारण त्रिपुरा सरकार ने एक समझौते के बाद देश को बिजली की आपूर्ति शुरू की थी। बता दें कि अडानी पावर के अलावा अन्य भारतीय सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियां भी बांग्लादेश को बिजली बेचती हैं, जिनमें एनटीपीसी लिमिटेड और पीटीसी इंडिया लिमिटेड शामिल हैं।

त्रिपुरा-बांग्लादेश सीमा

जानकारी के लिए बता दें कि त्रिपुरा उत्तर, दक्षिण और पश्चिम में बांग्लादेश से घिरा हुआ है। बता दें कि इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा की लंबाई 856 किलोमीटर है, जो इसकी कुल सीमा का 84 फीसद है। त्रिपुरा से 60-70 मेगावाट बिजली आपूर्ति बांग्लादेश को की जाती है। इसके अलावा अन्य कंपनियां भी करती हैं।