RUSSIA UKRAINE WAR

यूक्रेन को और उन्नंत हथियारों से लैस करेगा अमेरिका, क्रिसमस पर रुसी हमले के बाद बाइडेन का बड़ा बयान

RUSSIA UKRAINE WAR: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों को भी शांति और सुरक्षा में जीने का अधिकार है। बाइडन ने यह भी घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को और ज्यादा हथियार मुहैया कराएगा। साथ ही, उन्होंने बाकी देशों से अपील की है कि वे यूक्रेन का समर्थन करें और उसके साथ खड़े हों।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के शहरों और ऊर्जा के बुनियादी ढांचे पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। इसका मकसद यूक्रेनी लोगों को सर्दियों में बिजली और गर्मी से वंचित करना और उनके बिजली ग्रिड को नुकसान पहुंचाना था। मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यूक्रेनी लोगों को शांति और सुरक्षा में रहने का हक है। अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यूक्रेन का समर्थन तब तक करना चाहिए, जब तक वह रूस की आक्रमणकारी नीतियों को मात नहीं दे देता।’

यूक्रेन को मजबूत करने में अमेरिका देगा साथ 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को रूस के खिलाफ मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह से समर्थन करता रहेगा। उन्होंने बताया कि हाल के महीनों में अमेरिका ने यूक्रेन को सैकड़ों वायु रक्षा मिसाइलें दी हैं और आगे भी मदद जारी रहेगी। बाइडन ने रक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति लगातार जारी रखी जाए। उन्होंने कहा, ‘हम यूक्रेन की रक्षा को और मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे।’

देशभर में ऊर्जा ढांचे को काफी नुकसान 

क्रिसमस के मौके पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर निशाना साधते हुए उनके मिसाइल और ड्रोन हमलों को ‘अमानवीय’ करार दिया। उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए ये हमले किए। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इन हमलों में दक्षिणी यूक्रेन में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। साथ ही, देशभर में ऊर्जा ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा। खेरसॉन के गवर्नर ने बुधवार सुबह इन हताहतों की जानकारी दी।

बैलिस्टिक मिसाइलों का किया इस्तेमाल 

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वोत्तर यूक्रेन के खार्किव शहर में हुए मिसाइल हमले में कम से कम छह लोग घायल हो गए हैं। गवर्नर ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि इन हमलों में बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था, जिसकी पुष्टि यूक्रेनी वायु सेना ने भी की है। वहीं, निप्रोपेट्रोव्स्क के गवर्नर सेरही लिसाक ने कहा कि रूस ने इस हमले में एक पावर ग्रिड को निशाना बनाया।

 

यह भी पढ़े: