मेलबर्न में चल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में एक बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इस बवाल की वजह बने हैं भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल। इस मैच में यशस्वी शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन जिस तरीके से उन्हें आउट किया गया, उस पर सवाल उठने लगे हैं। मैच के दौरान थर्ड अंपायर का फैसला सबको हैरान कर गया और अब यह मामला सोशल मीडिया से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक में चर्चा का विषय बन गया है।
क्या हुआ था उस दिन?
भारत की पारी के 71वें ओवर में पैट कमिंस ने एक शॉट बॉल फेंकी, जिस पर यशस्वी जायसवाल बड़ा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन यह गेंद बल्ले से टकराई ही नहीं और सीधे विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। फील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने इसे आउट नहीं दिया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया। फिर मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा।
अब यहां से कहानी पलट जाती है। थर्ड अंपायर शर्फुद्दौला ने टेक्नोलॉजी का सहारा लिया, लेकिन स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं दिखी। सामान्य तौर पर अगर स्निकोमीटर में कोई हरकत नहीं होती, तो बल्लेबाज को नॉटआउट माना जाता है। लेकिन शर्फुद्दौला ने वीडियो रिप्ले में डिफलेक्शन देखा और खुद ही यशस्वी को आउट करार दे दिया। उन्होंने कहा, “मैं देख सकता हूं कि गेंद दस्तानों से छू गई है। जोएल, तुम्हें अपना फैसला बदलना होगा।” इसके बाद फील्ड अंपायर ने भी यशस्वी को आउट दे दिया।
“I can see the ball has made contact with the gloves. Joel, you need to change your decision.”
And with that, Jaiswal is out! #AUSvIND pic.twitter.com/biOQP4ZeDB
— 7Cricket (@7Cricket) December 30, 2024
क्रिकेट जगत में मचा हड़कंप
यशस्वी के आउट होने के बाद यह मामला क्रिकेट जगत में गरमा गया। सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक सभी ने इस फैसले पर सवाल उठाए। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस फैसले पर नाराजगी जताई। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “यशस्वी जायसवाल बिल्कुल नॉटआउट थे। थर्ड अंपायर को यह ध्यान रखना चाहिए था कि टेक्नोलॉजी क्या कह रही है। जब तक कोई ठोस कारण न हो, फील्ड अंपायर के फैसले में बदलाव नहीं होना चाहिए।”
क्या यह फैसला गलत था?
यह सवाल अब हर किसी के मन में है कि क्या सच में यशस्वी को गलत तरीके से आउट किया गया? टेक्नोलॉजी में स्निकोमीटर में कोई हरकत नहीं दिखी थी, फिर भी अंपायर ने आउट का फैसला क्यों दिया? कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि थर्ड अंपायर का यह फैसला तकनीकी मदद के बावजूद गलत था। उन्होंने वीडियो रिप्ले देखकर फैसला लिया, जो कि सही नहीं माना जा सकता था।
Yashaswi jayaswal was clearly not out. Third umpire should have taken note of what technology was suggesting. While over ruling field umpire third umpire should have solid reasons . @BCCI @ICC @ybj_19
— Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) December 30, 2024
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
राजीव शुक्ला के ट्वीट के बाद यह मामला और गरमा गया। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताई। कुछ फैंस ने तो यह तक कह दिया कि यह फैसला किसी साजिश के तहत लिया गया है। वहीं, कुछ लोग इसे केवल एक अंपायर की गलती मानते हैं।
क्या भारत को इस फैसले का नुकसान हुआ?
यशस्वी का आउट होना भारतीय पारी के लिए बड़ा झटका था। 208 गेंदों पर 84 रन बनाकर वह पवेलियन लौटे। अगर वह कुछ और वक्त बल्लेबाजी करते, तो भारत को बड़ी साझेदारी मिल सकती थी। उनके आउट होने के बाद भारत की पारी का रुख बदल गया, और अब भारत को मैच में वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
ये भी पढ़ें-
- IND vs AUS Melbourne Test: नो-बॉल, कैच ड्रॉप और 10वें विकेट का सिरदर्द, भारतीय टीम के हाथ से निकला टेस्ट मैच?
- कैसे बने nitish kumar reddy टीम इंडिया के हनुमान? बने BGT में शतक ठोकने वाले सबसे युवा भारतीय
- कोहली और कोंस्टास के बीच हुई टक्कर, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव
- खेल रत्न से नजरअंदाज किए जाने पर मनु भाकर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ”इसमें कोई चूक हुई है”