railway timetable 2025

भारतीय रेल ने जारी किया ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ का 44वां संस्करण, आज से नए टाइम पर चलेगी ये ट्रेनें

रेलवे ने मंगलवार देर शाम ट्रेनों की नई समय सारिणी जारी कर दी है, जो बुधवार से लागू हो जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत 2,875 ट्रेनों के नंबर बदल दिए गए हैं। इनमें एक्सप्रेस और पैसेंजर दोनों तरह की ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा, कई ट्रेनों के चलने और गंतव्य तक पहुंचने के समय में भी बदलाव किया गया है।

‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ का 44वां संस्करण जारी 

भारतीय रेलवे ने “ट्रेन्स एट ए ग्लांस” का 44वां संस्करण जारी किया है। पहले हर साल यह बदलाव 30 जून को होता था और नया टाइम टेबल 1 जुलाई से लागू होता था। लेकिन पिछले साल यह बदलाव 1 अक्टूबर को किया गया था, जो 31 दिसंबर तक लागू रहा। इस बार रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में 5 मिनट से 1 घंटे तक और पैसेंजर ट्रेनों के समय में 5 मिनट से 20 मिनट तक बदलाव किए हैं।

अधिकतर ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव 

अब ज्यादातर ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया गया है। जैसे डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अब पाटलिपुत्र से 4:15 बजे के बजाय 4:05 बजे चलेगी। इसी तरह आनंद विहार जनशताब्दी एक्सप्रेस दानापुर स्टेशन से चार बजे के बजाय 3:50 बजे रवाना होगी। साथ ही, कोविड के समय जिन ट्रेनों के नंबर में (जीरो) जोड़ा गया था, उनके नंबर भी बदल दिए जाएंगे।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट बुक करने से पहले ट्रेन का सही नंबर और नया समय जरूर चेक कर लें। यात्रा पर निकलने से पहले नई समय सारणी देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

62 विशेष ट्रेनों का हुआ समावेश

नई समय सारणी में वंदे भारत ट्रेनों को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा, 62 विशेष ट्रेनों (31 जोड़ी) का भी समावेश किया गया है, जिनका संचालन पिछले साल शुरू हुआ था। वहीं, 90 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें कोहरे की वजह से आंशिक रूप से रद्द किया गया है या उनकी संख्या घटाई गई है।

46 जोड़ी ट्रेनों का रूट बढ़ा दिया गया है, यानी अब ये ट्रेनें अपने निर्धारित गंतव्य से आगे के कुछ और स्टेशनों तक चलेंगी। इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के स्टॉपेज टाइम में भी बदलाव किया गया है। ‘ट्रेन्स एट ए ग्लांस’ में यह जानकारी दी गई है कि पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों को आसानी से यात्रा का लाभ मिल सके, इसके लिए हर साल 4056 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी।

इन रूटों पर हुआ बदलाव

समय सारणी में इन रूट्स का भी जिक्र किया गया है, जैसे आनंद विहार (दिल्ली) से छपरा, आनंद विहार (दिल्ली) से पटना, दिल्ली से गोरखपुर, मुंबई से बलिया, मुंबई से गोरखपुर, हैदराबाद से गोरखपुर, सिकंदराबाद से मुजफ्फरपुर, सिकंदराबाद से अगरतला, हैदराबाद से जयपुर, अजमेर से मुंबई, जयपुर से मुंबई, बीकानेर से मुंबई, हिसार से तिरुपति, अहमदाबाद से तिरुचिरापल्ली और कई अन्य रूट्स। रेलवे का कहना है कि ये ऐसे रूट्स हैं, जहां खास मौकों पर यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है, जिसके कारण अतिरिक्त ट्रेनों की आवश्यकता होती है।

ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई गई 

रेलवे के आधुनिकीकरण के कारण कई ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है। अब साबरमती से वाराणसी जाने वाली ट्रेन (19407) में एक घंटे की बचत होगी। इसी तरह, सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन का समय 35 मिनट कम होगा। पहले इस ट्रेन को यात्रा करने में 27 घंटे 35 मिनट लगते थे। वहीं, हुबली से चेन्नई जाने वाली 20680 ट्रेन के समय में भी 45 मिनट की कमी आएगी।

क्या है ट्रेन एट ए ग्लांस

यहां ट्रेनों से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जाती है, जैसे रूट मैप, स्टेशनों और ट्रेनों के नंबर और नाम की सूची। इसके अलावा, ऑनलाइन और तत्काल आरक्षण, धन वापसी और रेल टिकट पर छूट जैसी जानकारियां भी उपलब्ध होती हैं।

 

 

यह भी पढ़े: