Team India Captain: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जीत की हैट्रिक लगाने से चूक गई। मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। फिलहाल पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे चल रही है। अब सीरीज के बाकी बचे एक टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया को जीत भी मिलती है तो ट्रॉफी संयुक्त रूप से दी जाएगी। इस बीच टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान (Team India Captain) को लेकर बड़ी अपडेट भी सामने आ रही है।
रोहित शर्मा दे सकते हैं कप्तानी से इस्तीफा:
बता दें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट में ख़राब फॉर्म चल रही है। इससे उनकी कप्तानी पर भी सवालियां निशान लग गया है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली हार से टीम को तगड़ा झटका लगा था। उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ चुकी है। ऐसे में उसका WTC फाइनल में पहुंचना भी मुश्किल नज़र आ रहा है। इस वजह से अब रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर कयासबाजी लगाई जा रही है।
जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं कप्तान:
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमाल संभाली थी। वो इस समय भारत की टेस्ट टीम के उपकप्तान बने हुए हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के बाद अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं। अगर वो टीम इंडिया के लिए खेलना जारी भी रखते हैं तो उनकी कप्तानी जाना लगभग तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान बनने के सबसे प्रबल दावेदार जसप्रीत बुमराह हैं।
सिडनी में होगा सीरीज का आखिरी मैच:
बता दें टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार तीसरी बार जीत नहीं मिली। हालांकि भारत के पास इस सीरीज को बराबर करने का मौका जरूर रहेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जाना है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी से खेला जाएगा।