mohamad asad lunknow murder

मां-बहनों की हत्या करने के बाद मोहम्मद असद ने CM योगी से लगाई गुहार, कहा-‘इन मुसलमानों को मत छोड़ना’

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (lucknow murder) में एक होटल के कमरे में नए साल के मौके पर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर ने सभी को दहला कर रख दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद असद (mohamad asad) को गिरफ्तार किया है। जिसने अपना जुर्म भी कबुल कर लिया है। बता दें कि आरोपी ने 31 दिसंबर की रात अपनी चार बहनों और मां की हत्या कर दी। अब इससे जुड़ा आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वह लखनऊ पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगा रहा है।

आरोपी ने अपने वीडियो में क्या कहा?

आरोपी मोहम्मद असद ने आरोप लगाते हुए कहा कि बस्ती वालों से तंग आकर उसने और उसके पूरे परिवार ने यह कदम उठाया है। उसने कहा कि आज उसने अपने हाथों से अपनी बहनों को और अपने आप को मारा है। इन सब के जिम्मेदार बस्ती वाले हैं। उन लोगों ने हमारा घर छीनने के लिए हम पर ना जाने कितने जुल्म किए। हमने इसके खिलाफ कई बार आवाज उठाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। 10 से 15 दिन गुजर गए हम फुटपाथ पर सो रहे हैं। ठंड में इधर उधर भटक रहे हैं। हमसे हमारा घर बस्ती वालों ने छीन लिया है।

‘योगी जो कर रहे सही कर रहे हैं’

आरोपी असद ने वीडियो में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि अभी वो जो कर रहे हैं सही कर रहे हैं। हमारे पास मकान के पेपर हैं। हम अपने मकान को मंदिर के नाम करना चाहते थे। हम अपना धर्म परिवर्नत करना चाहते थे। मेरी लखनऊ पुलिस और योजी जी से गुजारिश के कि इन जैसे मुस्लमानों को मत छोड़ना। अभी जो आप कर रहे हो बहुत बढ़िया कर रहे हो। ये मुसलमान हर जगह जमीन कब्जा करते रहते हैं। हमने इनके खिलाफ लड़ने की कोशिश की पर नहीं लड़ सके। आप इन्हें मत छोड़ना।

आरोपी ने वीडियो में आगे कहा कि हमारी मौत की जिम्मेदार पूरी बस्ती है। उसमें से मुख्य रूप से रानू, आफताब, सलीम ड्राइवर, अहमद अली खान, आरिफ अजहर और उसके रिश्तेदार जो ऑटो चलाते हैं। ये लोग लड़कियों को बेचने का काम करते हैं। इनका प्लान था कि हम लोगों को जेल भेजकर हमारी बहनों को हैदराबाद में लड़की सप्लाई करने वालों को बेच देंगे। हम अपनी बहनों को बिकवाना नहीं चाहते, इसलिए मजबूरन मैंने आज अपनी बहनों को मार डाला। देखना चाहते हैं तो देखिए, मैं आप लोगों को इन लोगों की शकल दिखाता हूं। देखिए कैसे मैंने अपनी मजबूर बहनों को काट डाला।

हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे

आरोपी ने वीडियो में दावा करते हुए बताया कि बजरंग दल और बीजेपी के लोगों ने भी उसकी मदद नहीं की। ये सभी झूठे लोग हैं। इन लोगों ने हम पर झूठा आरोप लगाया कि हम लोग बांग्लादेश से हैं। उसने आगे कहा कि हम अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे, ताकि चैन से जी सकें। उसने पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए कहा कि हर मुसलमान गलत नहीं होता। मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दें।

हिंदुओं ने भी नहीं की मदद

वीडियो में असद ने आगे कहा कि इस बारे में वह बहुत से नेताओं और पुलिस वालों से पूछ सकते हैं। हम लोग हिंदू धर्म अपनाने चाहते थे। हमारे घर के अंदर सिर्फ मंदिर बनना चाहिए और हमारा जितना भी सामान है उसे किसी को दान कर दें। आप चाहे तो हमें जलाओं या फिर दफना दो लेकिन हम लोगों को इंसाफ दिलाओं। हिंदुओं ने भी हमारी मदद नहीं की। योगी जी आप ही हमारी आखिरी उम्मीद है कि मरने के बाद हमें न्याय मिले!

lucknow murder news

क्या है मामला

बता दें कि 24 वर्षीय आरोपी मोहम्मह असद ने अपनी मां और 4 बहनों की बेहरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद पिता फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बेटो को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। फरारा पिता को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। घटना 31 दिंसबर की रात की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना लखनऊ (lucknow crime news) के नाका थान स्थित होटल शरणजीत की है। आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र से आया एक मुस्लिम परिवार जिसमें 24 वर्षीय बेटा अरशद, मां अस्मा, पिता और चार बहनें आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ होटल में रुका था। 31 दिसंबर असद ने अपनी मां समेत चारों बहनों की हत्या कर दी। नए साल की सुबह जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने वहां मौजूद आरोपी बेटे अस को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः