IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मुकाबला (IND vs AUS) सिडनी के मैदान पर होगा। इसको लेकर मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए एक हैरान करने वाला फैसला किया है। टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को ख़राब फॉर्म के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया।
धाकड़ ऑलराउंडर को मिली जगह:
बता दें सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग से मार्श को बाहर कर दिया। उनकी जगह टीम में धाकड़ ऑलराउंडर बीयू वेबस्टर को शामिल किया गया है। बीयू वेबस्टर का घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हज़ार से अधिक रन और 150 विकेट दर्ज हैं। वो सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
मिचेल स्टार्क फिट घोषित:
मेलबर्न टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क परेशानी में नज़र आ रहे थे। लेकिन अब सिडनी टेस्ट मैच से पहले वो पूरी तरह फिट हो गए हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया है। सिडनी के मैदान पर मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वो एक बार फिर टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के सामने इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11:
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें-