blinkit ambulance service

Blinkit का बड़ा ऐलान, लोगों की सुविधा के लिए 10 मिनट में मिलेगी Ambulance सेवा

क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म Blinkit अब अपने यूजर्स के लिए Ambulance सेवा शुरू की है। कंपनी के मुताबिक इस सेवा की शुरुआत सबसे पहले आज से गरुग्राम से की जा रही है। ब्लिंकिट ने यह कदम शहरी आपातकालीन मेडिकल सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देशय से उठाया है। बता दें कि ब्लिंकिट एंबुलेंस सेवा 10 मिनट के अंदर आपके पास पहुंच जाएगी। इसकी घोषणा सीईओ और सह-संस्थापक अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पोस्ट के दौरान की।

अलबिंदर ढींडसा ने क्या बताया

ढींडसा ने अपने पोस्ट में कहा, “10 मिनट में एंबुलेंस। हमारे शहरों में तेज और विश्वसनीय एंबुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में ये पहला कदम है। गुरुग्राम में आज से पांच एंबुलेंस सड़क पर होंगी। जैसे ही हम इस सेवा को और क्षेत्रों में शुरू करेंगे, वैसे ही ये आपको @letsblinkit ऐप में बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) एंबुलेंस बुक करने का विकल्प दिखने लगेगा,”

एंबुलेंस में होंगी ये सेवाएं

बता दें कि शुरुआती दौर में 5 एंबुलेंस गुरुग्राम की सड़क पर दौड़ेगी। आने वाले समय में इस सेवा को देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा। प्रत्येक एंबुलेंस को बेसिक लाइफ सपोर्ट से लैस किया गया है, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और आपातकालीन महत्वपूर्ण दवाइयां शामिल हैं। प्रत्येक वाहन में एक प्रशिक्षित पैरामेडिक, एक ऐसिस्टेंट और ट्रेंड ड्राइवर होंगे, ताकि आपात स्थितियों में अच्छी से अच्छी देखभाल सुनिश्चित की जा सके।

2000 में बुक होगी एंबुलेंस

Blinkit के हेड ने बताया है कि Ambulance को एप के माध्यम से 2000 रुपये में बुलाया जा सकता है। हालांकि इसमें वेंटिलेंटर सपोर्ट नहीं है। कंपनी के मुताबिक, इस सर्विस से कंपनी प्रॉफिट नहीं कमाना चाहती है और इसलिए इसे अफोर्डेबल रखा गया है। आगे चलकर कंपनी इसमें इंवेस्ट भी करेगी। बता दें कि Blinkit ने एंबुलेंस सेवा देने के लिए Red Health के साथ पार्टनर्शिप किया है, जो 24/7 एंबुलेंस प्रोवाइड कराती है।

blinkit ambulance service1

वहीं Blinkit की इस पहल को व्यापक सराहना मिल रही है। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और नथिंग के सीईओ कार्ल पेई ने कंपनी के इस कदम की सराहना की है। इसके अलावा जोमाटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी इस कदम की तारीफ की है।

ये भी पढ़ेंः