जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा (bandipora army truck accident) में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां सेना का एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गिर गया। इस हादसे में सेना के 3 जवान शहीद हो गए और 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सेना के अधिकारी के मुताबिक, जवानों को लेकर जा रहा ट्रक बांदीपोरा के सदर कूट पायीन इलाके के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ड्राइवर के ट्रक से नियंत्रण खोने के बाद यह हादसा हुआ।
20 दिनों के अंदर तीसरा मामला
इस घटना में 3 जवान शहीद हो गए हैं और 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल और सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए। बता दें कि पिछले 20 दिनों के अंदर ये तीसर मामला जब सेना का वाहन दुर्घटना (bandipora army truck falls gorge) का शिकार हुआ है।
पुछ भी हुआ था ऐसा ही हादसा
इससे पहले 24 दिसंबर को पुछ जिले में ऐसा ही हादस हुआ था। इस दौरान नियंत्रण रेखा के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस घटना में सेना के 5 जवानों की मौत गई। वहीं ड्राइवर समेत 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वहीं इस हादसे के बाद सेना ने एक बयान भी जारी किया था। जिसमें उन्होंने बताया कि एक 2.5 टन का वाहन छह वाहनों के काफिले का हिस्सा था। जैसे ही वाहन पुछ के पास ऑपरेशनल ट्रैक पर पहुंचा, यहां चलते समय सड़क से उतर गया और 300 गहरी खाई में गिर गया।
15 दिसंबर को बांदीपोरा में वहन दुर्घटनाग्रस्त
15 दिसंबर को भी बांदीपोरा के पास सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें कई जवान घायल हो गए थे। बता दें कि सेना का वाहन बांदीपोरा से गुरेज की ओर जा रहा था। वाहन जब जेडखुसी नाला के पास पहुंचा, तभी वह हादसे का शिकार हो गया था। वहीं 4 नवंबर को भी राजौरी जिले मे सेना का वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया था, जिसमें एक जवान की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः
- भारतीय सेना का नया हथियार, नागास्त्र-1 सुसाइड ड्रोन से दुश्मन के घर में घुसकर होगा हमला
- जम्मू-कश्मीर में LOC के पास सड़क हादसे का शिकार हुई आर्मी ट्रक, 5 भारतीय जवान शहीद
- जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 पर बवाल, विधायक को उठा ले गए मार्शल
- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, JCO शहीद और तीन जवान घायल