Deva teaser

Shahid Kapoor के ‘Deva’ Teaser ने मचाई धूम, 52 सेकंड में ही बढ़ा फैंस का एक्साइटमेंट!

Deva tease: शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवा’ का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है। और जबसे ये टीजर आया है, तबसे सोशल मीडिया पर इसका खूब चर्चा हो रहा है। शाहिद के फैंस इस टीजर को देखकर बेहद खुश हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टीजर में शाहिद कपूर का एक्शन अवतार देखकर लग रहा है कि वो ‘कबीर सिंह’ से कहीं ज्यादा तेज, जबरदस्त और धमाकेदार होने वाले हैं।

शाहिद कपूर का एक्शन अवतार

52 सेकंड के इस टीजर की शुरुआत में शाहिद कपूर का शानदार एक्शन मूव्स दिखाए जाते हैं। फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आएंगे और उनका लुक बहुत ही इंटेंस है। इस टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि शाहिद कपूर इस बार दर्शकों को कुछ नया और अलग ही देंगे। शाहिद की एक्टिंग का ये नया रूप उनके पुराने लुक्स से बिल्कुल अलग है। उनका यह एक्शन अवतार दर्शकों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर रहा है। शाहिद के स्टंट, फाइट सीन और एक्शन के जो दृश्य दिखाए गए हैं, वो बिलकुल रोंगटे खड़े करने वाले हैं। फिल्म के अंत में एक खास सीन है, जिसमें शाहिद कपूर एक बंदूक के साथ खड़े हैं और उनकी बैकग्राउंड में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की पेंटिंग दिखती है। इस सीन को देखकर लगता है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ कुछ खास इमोशनल टच भी होगा।

फिल्म का डायरेक्शन और कहानी

‘देवा’ का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज ने किया है। रोशन एंड्रयूज एक मलयालम डायरेक्टर हैं, जिन्होंने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है। रोशन एंड्रयूज के अंदाज से मलयालम सिनेमा में काफी चर्चा हो चुकी है और अब वो बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

इस फिल्म की कहानी एक पुलिसवाले की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें उसे कई खतरनाक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी मजेदार होने वाली है, जो दर्शकों को पसंद आएगी। टीजर में साफ नजर आ रहा है कि फिल्म में कुछ ऐसे एक्शन सीन होंगे, जो दर्शकों को पूरी फिल्म के दौरान टेंशन में बनाए रखेंगे।

टीजर पर फैंस का रिएक्शन

‘देवा’ के टीजर को लेकर शाहिद कपूर के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं आग लगा दी!” तो वहीं कुछ फैंस ने शाहिद कपूर के पुराने फिल्म ‘कबीर सिंह’ के साथ तुलना करते हुए कहा, “कबीर सिंह इन पुलिस मोड।” शाहिद के छोटे भाई ईशान खट्टर ने भी टीजर पर फायर इमोजी पोस्ट किया, जिससे यह साफ है कि परिवार और फैंस इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं।

फिल्म की नई रिलीज डेट

पहले ‘देवा’ को वैलेंटाइन डे 2025 पर रिलीज किया जाना था, लेकिन शाहिद कपूर ने खुद एक मोशन पोस्टर शेयर करके फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान किया। अब फिल्म 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर में एक खास दृश्य है, जिसमें दीवार पर अमिताभ बच्चन की पेंटिंग दिखाई जाती है। यह दर्शकों के लिए एक बड़ा इमोशनल टच हो सकता है। अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड के साथ जुड़ाव बहुत गहरा है, और फिल्म के इस सीन से यह इशारा मिल रहा है कि फिल्म में कुछ ऐसा होने वाला है, जो दर्शकों को बेहद खास लगेगा।

‘देवा’ का टीजर देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि शाहिद कपूर एक बार फिर से दर्शकों को अपना अलग और दमदार एक्शन अवतार दिखाने वाले हैं। फिल्म में एक्शन, ड्रामा, और इमोशन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा। अगर टीजर की बात करें, तो यह बहुत ही आकर्षक है और दर्शकों को फिल्म के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर देता है।