बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार की राजनीति में दो पुराने नेताओं की चर्चा एक बार फिर से तेज हो रही है। दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश को वापस साथ आने का ऑफर दिया था। लेकिन अब महाराष्ट्र एनसीपी शरद पवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि नीतिश कुमार के जाने से केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
नीतिश कुमार को लेकर बड़ा बयान
महाराष्ट्र एनसीपी शरद पवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा बिहार सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है। जयंत पाटिल ने कहा कि नीतिश कुमार के जाने से केंद्र सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दरअसल पाटिल ने केंद्र सरकार में एनडीए की सरकार को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के पास 12 सांसद हैं। वहीं अगर इन 12 सांसदों का समर्थन हटा दिया जाएगा, तो भी केंद्र की सरकार अल्पमत में नहीं आएगी। उन्होंने ये भी कहा कि अगर कुछ घटक दल जिनकी संख्या ज्यादा सांसदों की है, वो अगर बाहर निकलते हैं। उस स्थिति में सरकार अल्पमत में आ सकती है।
दल बदल सकते हैं नीतिश?
लालू यादव के ऑफर देने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार कहीं फिर इधर से उधर होकर दल ना बदले। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन सभी अटलकों पर जवाब दिया है। उन्होंने गोपालगंज में समीक्षा बैठक में कहा कि हम दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे। अब हमलोग हमेशा साथ रहेंगे और बिहार के साथ देश का विकास करेंगे।
संजय राउत ने कहा बीजेपी से परेशान हैं नीतीश
बता दें कि कुछ दिनों पहले उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने भी नीतिश को लेकर बयान दिया था। जिसमें संजय राउत ने दावा किया था कि बीजेपी नीतीश कुमार के 10 सांसदों को तोड़ने की कोशिश कर रही है, इसलिए नीतीश कुमार परेशान हैं। उन्होंने कहा कि था कि मुझे संदेह है कि वह एनडीए में रहेंगे।
बिहार में बदल सकता है नेतृत्व
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में बिहार में नेतृत्व परिवर्तन के संकेत दिए थे। जिसके बाद बिहार की राजनीति में सीएम पद को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। इतना ही नहीं दरअसल शाह के इस बयान के बाद जेडीयू ने ट्वीट करके कहा था कि ‘क्यों करें विचार, जब हैं ही नीतीश कुमार’।
ये भी पढ़ें:लालू यादव ने नीतिश कुमार को ऑफर देकर चली है कौन सी राजनीतिक चाल? क्या दोनों पार्टियां 2025 में करेंगी गठबंधन