Tiger Shroff

Tiger Shroff : टाइगर श्रॉफ की फोटो देखकर फैंस हुए परेशान, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता

Tiger Shroff : फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपने, सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिस के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हो गए। आपको बता दें, अभी कुछ दिनों पहले टाइगर डेंगू की चपेट में आ गए थे, जिसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को साफ़ मिल रहा है। इस गंभीर बीमारी से उभरने के बाद टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक पिक शेयर की है, इस पिक को देखकर टाइगर श्रॉफ के फैन्स उनकी सेहत को लेकर फिक्रमंद नजर आ रहे हैं। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी इतनी परेशानी एक बाद भी टाइगर ने अपनी फिटनेस को मेन्टेन किया हुआ है।

डेंगू के बाद शेयर की फोटो

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से खुद की एक फोटो शेयर की है। इस पिक के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये पिक उन्होंने डेंगू के बुखार से उभरने के एक दिन बाद ली थी। इसके बाद उन्होंने स्कूल का इमोजी भी शेयर किया है, इस इमोजी में टाइगर श्रॉफ ब्लू कलर के बॉक्सर में दिख रहे हैं। इसके अलावा इस फोटो में टाइगरर अपने सिक्स पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनके परफेक्टली फिट सिक्स पैक एब्स, चेस्ट, बाइसेप और आर्म्स साफ दिख रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

फैंस हुए परेशान

आपको बता दें, टाइगर की फोटो को देखने के बाद उनके कुछ फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान भी हो गए हैं। असल में टाइगर श्रॉफ का डील डौल भले ही परफेक्ट दिख रहा हो ,लेकिन उनका चेहरा बहुत पतला और मुरझाया दिख रहा है। जिसे देखकर एक फैन ने लिखा कि लड़का तो पूरा सूख गया है। एक यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा कि डेंगू के बावजूद भी आप इनक्रेडिबल दिख रहे हैं। कुछ यूजर्स ने उनका हाल चाल भी पूछा है। एक यूजर ने लिखा कि अब आप कैसे हैं। टाइगर श्रॉफ की इस पोस्ट को महज आधे घंटे में 96 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक कर दिया था।

ये भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal’s Cryptic Post : युजवेंद्र चहल की इंस्टाग्राम पोस्ट ने तलाक की अफवाहों को दी हवा, फैंस लगा रहें हैं कयास

Mufasa The Lion King: पुष्पा 2 की आंधी में डटी रही मुफासा: द लायन किंग’ बॉक्स ऑफिस 130 करोड़ रुपये पार…..