जम्मू रेलवे डिवीजन

पीएम मोदी ने किया जम्मू रेलवे डिवीज़न का उद्घाटन, 742.1 किलोमीटर लंबा होगा रेल मार्ग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 की शुरुआत में भारत में कनेक्टिविटी को और तेज़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए आज जम्मू रेलवे डिवीजन (JRD) का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया।

इस नए डिवीजन में कुल 742.1 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग शामिल हैं, जिनमें:

  • पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किमी),
  • बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 किमी),
  • भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी),
  • और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किमी) शामिल हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने तेलंगाना के चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया और ओडिशा में ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी।

गुरु गोविंद सिंह के विचारों का जिक्र

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश उत्सव हमें प्रेरणा देता है कि हम एक समृद्ध और सशक्त भारत का निर्माण करें। मैं सभी को इस अवसर की शुभकामनाएं देता हूं।”

1000 किलोमीटर का हुआ देश का मेट्रो नेटवर्क 

उन्होंने कहा, ‘साल 2025 की शुरुआत से ही भारत ने कनेक्टिविटी के मामले में तेज़ी से प्रगति की है। मैंने कल दिल्ली-NCR में ‘नमो भारत’ ट्रेन का शानदार अनुभव लिया और दिल्ली मेट्रो की नई परियोजनाओं की भी शुरुआत की। कल का दिन भारत के लिए बेहद खास था क्योंकि अब हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क एक हज़ार किलोमीटर से ज्यादा का हो चुका है।’

न्यू एज कनेक्टिविटी के लिहाज से आज बड़ा दिन

उन्होंने कहा, ‘आज देश के एक बड़े हिस्से के लिए एक नई कनेक्टिविटी का दिन है। उत्तर में जम्मू-कश्मीर, पूर्व में उड़ीसा और दक्षिण में तेलंगाना में आधुनिक विकास की शुरुआत हो रही है। यह दिखाता है कि अब पूरा देश मिलकर आगे बढ़ रहा है. यही ‘सबका साथ, सबका विकास’ का सिद्धांत है, जो हमें एक विकसित भारत के सपने में विश्वास दिलाता है।’

तीनों प्रोजेक्ट्स की दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं आज इन तीनों राज्यों के लोगों को और पूरे देशवासियों को इन प्रोजेक्ट्स के लिए बधाई देता हूं। साथ ही, यह भी एक खास मौका है क्योंकि आज उड़ीशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का जन्मदिन है, और मैं उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं।’

देश में अभी 17 जोन और 68 रेलवे डिवीजन

जम्मू रेल डिवीजन में कई महत्वपूर्ण रेल मार्ग शामिल किए गए हैं। इनमें पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किलोमीटर), बटाला को छोड़कर पठानकोट (68.17 किलोमीटर), भोगपुर-सिरवाल-पठानकोट (87.21 किलोमीटर), और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किलोमीटर) के मार्ग शामिल हैं।

भारत में फिलहाल रेलवे 17 जोन और 68 डिवीजनों के जरिए ट्रेन सेवाओं का संचालन करता है। जम्मू में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने भी भाग लिया। इस नए जम्मू डिवीजन के बनने से फिरोजपुर मंडल का पुनर्गठन भी होगा, जिससे रेल संचालन में सुधार की उम्मीद है।

तेलंगाना में चारलापल्ली के नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को जानकारी दी कि सोमवार को पीएम मोदी जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही तेलंगाना में चारलापल्ली के नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखेंगे।

जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन से 742.1 किलोमीटर लंबी रेल लाइन में शामिल श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट रूट को फायदा होगा। साथ ही पठानकोट से जोगिंदर नगर रूट भी बेहतर होगा। इससे क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही रेल कनेक्टिविटी की समस्या हल होगी।

रेलवे नेटवर्क के सुधार से लोगों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे, बुनियादी ढांचे का विकास होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे न केवल इस क्षेत्र का बल्कि पूरे देश का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।

रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी

तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को एक नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें प्रवेश के नए प्रावधान भी होंगे। इस टर्मिनल के निर्माण पर करीब 413 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह पर्यावरण-friendly टर्मिनल यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं देगा और इससे सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे प्रमुख शहरों के कोचिंग टर्मिनल पर भीड़-भाड़ कम होगी।

इसके अलावा, पीएम मोदी ने पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी, जिससे ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क बेहतर होगा।

 

यह भी पढ़े: