चुनाव आयोग करेगा दिल्ली चुनावों की तारीखों का ऐलान, जानिए दिल्ली में कुल कितने हैं वोटर्स

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है। वहीं चुनाव आयोग आज दोपहर 2 बजे चुनाव की तारीखों की घोषणा करने वाला है। बता दें कि अनुमान लगाया जा रहा है कि एक ही चरण में दिल्ली के 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो सकती है। लेकिन अब देखना ये होगा कि चुनाल आयोग इसको लेकर क्या घोषणा करता है। 0

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा आज यानी 7 जनवरी दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग प्रमुख करेंगे। हालांकि घोषणा से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली में में एक ही चरण में दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। हालांकि देखना ये होगा कि इस पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेता है।

दिल्ली में कितने हैं वोटर्स

अब सवाल ये है कि दिल्ली विधानसभाचुनाव 2025 में कितने वोटर्स हैं? बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता रजिस्टर्ड वोटर्स हैं। इसमें से 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष मतदाता हैं, जबकि 71 लाख 73 हजार 952 महिला मतदाता हैं।

पार्टियों ने की उम्मीदवारों की घोषणा

बता दें कि दिल्ली में चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ ही भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भी उम्मीदवारों की लिस्ट आ चुकी है। सबसे आम आदमी पार्टी की तरफ से सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की गई थी। इसके बाद कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है और इस मामले में बीजेपी तीसरे नंबर पर है।

आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप लगाया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुनाव आयोग पर जानबूझकर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने नई दिल्ली ने शनिवार को आप नेता के आरोप को फैक्चुअली गलत और निराधार करार दिया है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह अपना नाम मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने बताया कि नाम हटाने के लिए एक पूरा प्रोसेस होता है। जिसके लिए फॉर्म 7 है।

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर ने कहा राहुल गांधी और तेजस्वी सबका स्वागत, आमरण अनशन रहेगा जारी