छत्तसीगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने इस हमले के लिए 3 साल पहले साजिश रची थी। जी हां, दरअसल नक्सलियों ने 3 साल पहले सड़क बनने के दौरान सड़क के नीचे आईईडी छिपाया था। वहीं सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने आईईडी बरामद करके एक बड़े हमले को टाला है।
नक्सलियों ने सड़क के नीचे बिछाया था आईईडी
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बीते सोमवार को आईईडी के जरिए एक गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसमें 8 जवान शहीद हुए हैं। इस हमले में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई है। वहीं इस हमले को लेकर खुलासा हुआ है कि नक्सलियों इस हमले की पूरी प्लानिंग की थी। बता दें कि बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक में अंबेली गांव के पास करीब 3 साल पहले सड़क बनने के दौरान नक्सलियों ने आईईडी छिपाया था। जिसके बाद बीते रविवार की रात को नक्सलियों ने आईईडी को एक्टिव करने के लिए इसमें तार जोड़ा था। वहीं सोमवार को जैसे ही नक्सलियों को वहां से जवानों के गुजरने की जानकारी मिली थी, वो सक्रिय हो गए थे। जानकारी के मुताबिक जवानों से भरी गाड़ी जैसे ही उस सड़क से गुजरी थी, नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम दिया था।
ऑपरेशन के बाद थके हुए जवान लौट रहे थे वापस
बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवान नक्सलियों के खिलाफ एक ऑपरेशन को पूरा करके ही लौट रहे थे। जंगल में लंबे समय तक चलने और ऑपरेशन में शामिल होने के कारण जवान थके हुए थे। इसलिए वो एक टबेरा गाड़ी में सवार होकर लौट रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने इस हमले को अंजाम देने के लिए करीब 50 किलो IED प्लांट किया था, जिससे वहां जोरदार धमाका हुआ था।
रविवार को 5 नक्सली हुए थे ढेर
शहीद जवान बीते रविवार को बीजापुर के जिस इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था, उसमें पांच नक्सलियों को ढेर किया गया था। माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने जवानों के ऊपर हमला किया है।
सुकमा में बड़ा हमला टला
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले को नक्सलियों का सबसे बड़ा गढ़ माना जाता है। यहां पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमले के लिए बड़ी प्लानिंग की थी, लेकिन समय रहते हुए सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को रोका है। दरअसल छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गए 10 किलोग्राम की आईईडी बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोच्चा गांव के पास सड़क के नीचे नक्सलियों ने करीब 10 किलोग्राम आईईडी छिपाकर लगाया था। जिसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस के दल ने बरामद किया है।
ये भी पढ़ें:गृह मंत्री अमित शाह ने लॉन्च किया भारतपोल, विदेश भागे अपराधियों पर कसेगा शिकंजा