आप नेता पहुंचे पूर्व सीएम आवास, नहीं मिली एंट्री… पूछा कहां है सोने का टॉयलेट और स्विमिंग पूल

दिल्ली आप नेता सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज बुधवार की सुबह दिल्ली के पूर्व सीएम आवास पहुंचे हैं। जहां पुलिस ने उन्हें आवास के अंदर नहीं जाने दिया है, जिसके बाद वो बाहर धरने पर बैठे थे। बता दें कि बीते मंगलवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए तारीखों का ऐलान किया है। लेकिन इससे पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी लड़ाई जारी है। जहां एक तरफ बीजेपी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास को शीशमहल कहा था, वहीं दूसरी तरफ अब आप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सीएम आतिशी से मुख्यमंत्री आवास छिन रही है।

क्या है मामला?

बता दें कि दिल्ली आप नेता सांसद संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज बुधवार की सुबह पूर्व सीएम आवास उन आरोपों का खुलासा करने गए थे, जिसमें कहा गया था कि सीएम हाउस में सोने का टॉयलेट, बार और स्विमिंग पूल बने हुए हैं। हालांकि पुलिस ने संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को अंदर नहीं जाने दिया है। इतना ही नहीं इसको लेकर पुलिस और आप नेताओं के बीच बहस हुई है। जिसके बाद दोनों नेता संजय सिंह और सौरभ सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठ गए थे। हालांकि थोड़े देर के बाद दोनों नेता वहां से वापस चले गए थे।

बीजेपी ने हमे रोकने के लिए तैनात की पुलिस

इस दौरान संजय सिंह ने मीडिया के सामने पुलिस से सवाल किया कि दो लोगों के लिए इतनी पुलिस क्यों है। उन्होंने कहा कि किस नियम के तहत मेरा रास्ता रोका जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा क मैं 10 मिनट तक सीएम आवास के बाहर बैठकर इंतजार करूंगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएम आवास को खुलवाए और जनता को स्विमिंग पूल, बार, सोने का टॉयलेट दिखाए।

सीएम आवास में कहां है स्विमिंग पूल और मिनी बार?

सौरभ भारद्वाज ने सीएम आवास की चाभी आपके पास होगी? सवाल के जवाब में कहा कि हम ये देखने और दिखाने आए हैं कि मुख्यमंत्री आवास में कितना पैसा खर्च हुआ है? कहां स्विमिंग पूल है ?कहां मिनी बार है? कहां सोने का टॉयलेट है? उन्होंने कहा कि हम दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम बीजेपी से कह रहे हैं कि पीएम हाउस में क्या-क्या लगा है वो भी मीडिया को दिखा दीजिए।

सीएम आवास में क्या लगा है ‘देखे दिल्ली’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि वो सुबह 11 बजे फ्लैग स्टाफ रोड पर जाएंगे और सीएम आवास में आप लोगों के साथ ढूंढने की कोशिश करेंगे कि वो आलीशान स्विमिंग पूल 6 फ्लैग स्टाफ रोड पर कहां है, सोने के कमोड कहां हैं? पूल कहां है? बार कहां है ?

सीएम आतिशी ने बीजेपी पर लगाया था आरोप

दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीते मंगलवार को दावा किया है कि उन्हें जो सीएम आवास मिला है, उसका अलॉटमेंट बीजेपी सरकार ने कैंसिल कर दिया है। सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि हमारा घर छीना जा रहा है और ये चुनाव घोषणा की एक रात पहले हुआ है। उन्होंने ये भी दावा किया है उन्हें दूसरी बार सीएम आवास से निकाला जा रहा है।

ये भी पढ़ें:सीएम आतिशी ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘मुझे फिर सीएम आवास से निकाला गया बाहर’