तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 4 श्रद्धालुओं की मौत… दर्जनों भक्त घायल

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ मचने से 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले श्रद्धालुओं में 3 पुरुष और एक महिला हैं। इस भगदड़ में दर्जनों भक्तों के घायल होने की सूचना है। घटना के तुरंत बाद मंदिर में मौजूद राहत बचाव कर्मी पहुंचे हैं और घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

टोकन बांटने के समय मची भगदड़

बता दें कि वैकुण्ठ द्वार दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जिसके बाद तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के द्वारा गुरुवार 9 दिसंबर की सुबह से तिरुमाला वैकुण्ठ द्वार के लिए दर्शन टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई थी। टोकन पाने के लिए श्रद्धालुओं ने एक दिन पहले ही यानी बुधवार शाम से ही कतार लगा ली थी। स्थानीय मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान वहां पर अचानक भगदड़ मच गया था, जिसमें तमिलनाडु के सेलम के एक श्रद्धालु समेत कुल चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है।

सीएम नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम नायडू ने अधिकारियों से बात करके भगदड़ में घायल श्रद्धालुओं की स्थिति को जाना है और अधिकारियों को पीड़ितों की हर संभव मदद करने का आदेश दिया है। उन्होंने घटना के बाद उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पहुंचने का आदेश दिया है।

 

 

कैसे मची भगदड़?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टोकने पाने के लिए काउंटर के पास 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु कतार में खड़े थे। लेकिन उसी वक्त श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार लगाने का निर्देश दिया गया। इसी दौरान आगे जाने की होड़ में अफरा-तफरी मच गई । इस दौरान कई भक्त आगे भागने की कोशिश में एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गये, जिसके बाद कई श्रद्धालु भीड़ के बीच जमीन पर नीचे गिर गए और उनकी दम घुटने से मौत हो गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है।

एकादशी दर्शन पर खुलता है वैकुंठ द्वार

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव ने बीते मंगलवार को बताया था कि 10 से 19 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी पर वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए खोले जाएंगे। दरअसल वैकुंठ द्वार के दर्शन के लिए ही लोग टोकन लेने के लिए लाइन में लगे थे। जिसका टोकन 9 जनवरी की सुबह से बंटना था।

94 काउंटरों से भक्तों को मिलता टोकन

जानकारी के मुताबिक वैकुंठ दर्शन के लिए तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के 9 केंद्रों में 94 काउंटरों के माध्यम से टोकन जारी करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन उससे पहले ही बुधवार की शाम को ये बड़ा हादासा हो गया है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की तरफ से गुरुवार यानी 9 जनवरी की सुबह से 10, 11 और 12 जनवरी दर्शन के लिए 1.20 लाख टोकन जारी करने की तैयारी थी।