दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। लेकिन उससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिखी है। सीएम आतिशी ने अपनी चिट्ठी में दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रकिया में हो रही गड़बड़ी के सिलसिले में तत्काल मिलने का अनुरोध किया है।
सीएम आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त से दोबारा मिलने का किया अनुरोध
सीएम आतिशी इससे पहले भी 5 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त से समय मांगा था। उस दौरान भी सीएम आतिशी ने चुनावी प्रकिया में हो रही गड़बड़ी, धांधली समेत कई आरोपों को लेकर चिंता व्यक्त की थी और मुख्य चुनाव आयुक्त से तुरंत मिलने का अनुरोध किया था।
चुनाव आयोग ने दिया था जवाब
बता दें कि सीएम आतिशी ने जब 5 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा था, उस दौरान चुनाव आयोग की तरफ से जवाब में पत्र भेजा गया था। जिसमें उनको ये जानकारी दी गई थी कि मामले की जांच चल रही है। हालांकि उन्होंने इस जवाब से संतुष्ट होने की बजाय फिर से पत्र लिखकर समय देने का अनुरोध किया है। सीएम आतिशी का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर जो गंभीर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें तत्काल प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए।
सीएम आतिशी ने कहा कि ‘दिल्ली चुनाव पर देश की नजर’
सीएम आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली चुनाव पर पूरे देश और मीडिया की नजर है। सीएम ने कहा कि ऐसे में चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संदेह नहीं होना चाहिए। सीएम आतिशी ने पत्र में आगे कहा है कि एक स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए यह मुलाकात जरूरी है।
Delhi Chief Minister Atishi wrote another letter to the Chief Election Commissioner, raising the issue of adding votes and deleting names in the New Delhi Assembly constituency and sought an immediate meeting time. pic.twitter.com/WfzftmPRjT
— ANI (@ANI) January 8, 2025
आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर उठाए सवाल
सीएम आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त को मिलकर मुद्दे पर चर्चा करने में क्या परेशानी है? मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव की प्रक्रिया को पारदर्शी और न्यायपूर्ण बनाने के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त से जल्द से जल्द मीटिंग के लिए समय देने का अनुरोध किया है।
आतिशी ने कहा ‘चुनाव में बचे सिर्फ 27 दिन’
सीएम आतिशी ने पत्र में ये भी कहा कि यह मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि 27 दिन में चुनाव की प्रक्रिया पूरी होनी है। आतिशी ने दोबारा लिखे अपने पत्र में कहा है कि चुनाव आयोग से अनुरोध है कि यह मामला एक दिन भी लंबा न खींचे। आतिशी ने कहा कि यह मुद्दा दिल्ली तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश के लिए अहम है, क्योंकि दिल्ली चुनाव पर र सभी की नजरें हैं।
ये भी पढ़ें:गजब का था दिल्ली का पहला चुनाव, 6 सीटों पर जीते थे 12 विधायक! पढ़ें पूरी कहानी