आप पर संदीप दीक्षित का आरोप, शराब घोटाले का पैसा प्रचार में हो रहा है खर्च… चुनाव में सब पेड वर्कर

दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, अब चुनाव में सिर्फ 27 ही दिन बचे हैं। लेकिन चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा दावा किया है। संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पेड हैं।

संदीप दीक्षित ने आप पर किया तीखा हमला

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से मैदान में उतरे हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस सीट पर संदीप दीक्षित को टिकट मिला है। संदीप दीक्षित ने इसी बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जमीन पर तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कुछ कर नहीं रहे हैं, इनके 90 फीसदी पेड कार्यकर्ता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब पेड कार्यकर्ता होगा, तो वो उस तरह की मेहनत थोड़ी करेगा। उन्होंने दावा किया आम आदमी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को हर रोज 600 रुपये देते हैं। संदीप दीक्षित ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि आप सरकार सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा में 5 करोड़ रुपये का खर्चा कर रही है।

कांग्रेस ने कहा ‘वोटर लिस्ट में नाम कटा है, तो फॉर्म भर दे आप’

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के वोटर्स लिस्ट को लेकर किये दावों पर बड़ा सियासी हमला किया है। उन्होंने कहा कि अगर वोटर लिस्ट में नाम कट गए हैं, तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उसकी लिस्ट बनाकर, एप्लीकेशन फोर्म लेकर और जिसका नाम जोड़ना है उसको लेकर जाए। उन्होंने कहा कि जमीन पर तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता कुछ कर नहीं रहे हैं।

‘शराब घोटाले का पैसा प्रचार में हो रहा खर्च’ – कांग्रेस

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने आप पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के पास 5 करोड़ रुपये कहां से आए हैं, मैं आपको इसके आंकड़े दे सकता हूं। उन्होंने कहा कि आप पूरी दिल्ली में 300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले का पैसा कहां गया है, यह अब कहीं ढूंढने की जरूरत नहीं है। आम आदमी पार्टी के हर बूथ पर 12 लोग हैं, जिन्हें वो हर व्यक्ति को 600 रुपये दे रहे हैं। संदीप दीक्षित ने कहा कि इन सब चीजों को लेकर हम चुनाव आयोग के पास जाएंगे।

ये भी पढ़ें:क्यों नहीं मिल रहे हैं मुख्य चुनाव आयुक्त ? CM आतिशी ने फिर लिखी चिट्ठी