Farah Khan Birthday: एक्टरों को उंगलियों पर नचाने वाली इस सेलिब्रिटी ने कभी देखी थी घोर गरीबी, अब करोड़ों की मालकिन

बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं, जिनका फैमली बैग्राउंड फिल्म इंड्रस्ट्री से जुड़ा रहा लेकिन उन्होंने अपनी पहचान अपने दम पर बनाई। उन्हीं में से एक हैं बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Choreographer Farah Khan)। आज फराह का जन्मदिन है। वह अपना 60वां बर्थ डे सेलिब्रेट कर रही हैं। आइए उनके करियर की उपलब्धियों के बारे में जानते हैं।

100 से ज्यादा फिल्मों को किया कोरियोग्राफ

फराह खान का कोरियोग्राफर के तौर पर एक शानदार करियर रहा है। उन्होंने लगभग 100 से ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ किया है, जिन्हें काफी पसंद भी किया गया।

उनके करियर में कई सुपरहिट गाने शामिल हैं। उन्होंने अपनी डांसिंग प्रतिभा से बॉलीवुड को नए डांस स्टेप्स और स्टाइल दिए। बता दें कि फराह खान ने 90 के दशक की फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के गाने ‘पहला नशा’ से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने कई बड़े कलाकारों और फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी की।

उनके द्वारा कोरियोग्राफ किए गए कुछ लोकप्रिय गानें—

पहला नशा (जो जीता वही सिकंदर)
छैंया छैंया (दिल से)
राधा (स्टूडेंट ऑफ द ईयर)
धड़क-धड़क (युवा)
शीला की जवानी (तीस मार खान)
मुन्नी बदनाम हुई (दबंग)

 

कोरियोग्राफर, निर्देशक और एक्टर

फराह खान ने बॉलीवुड में अपनी पहचान सिर्फ एक कोरियोग्राफर के तौर पर ही नहीं, बल्कि एक सफल फिल्म निर्देशक के रूप में भी बनाई है। उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें से तीन फिल्में- ‘मैं हूं ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘हैप्पी न्यू इयर’ बेहद खास हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था।

फराह खान की फिल्मों की खासियत है कि वह काफी भव्य, मज़ेदार डायलॉग्स, बेहतरीन संगीत और इमोशनल टच के साथ होती हैं, जो लोगों को काफी पसंद आती हैं। उनकी फिल्मों में एक खास बात ये भी रही कि हर मूवी में बॉलीवुड के शहंशाह शहरुख खान की मौजूदगी जरूरी रहती है। इसके अलावा फराह खान ने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया था, लेकिन इस फील्ड में उन्हें कोई खास सफलता हासिल नहीं हुई।

कई बड़े कलाकारों को अपनी उंगलियों पर नचाया

फराह खान ने अपनी बेजोड़ कोरियोग्राफी स्किल के दम पर बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों को अपनी उंगलियों पर नचाया है। जिनमें अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, दीपिका पादुकोण, सलमान खान, आमिर खान, माधुरी दीक्षित, रणवीर सिंह, ऐश्वर्या राय बच्चन, अक्षय कुमार, रितिक रोशन और करीना कपूर जैसे दिग्ग्ज कलाकार शामिल हैं।

farah khan childhood

फराह खान की पर्सनल लाइफ

फराह खान के व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उनका जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में एक प्रतिष्ठित फिल्मी परिवार में हुआ था। उनके पिता कामरान मिर्ज़ा एक फिल्ममेकर थे। उनकी मां मेनका ईरानी, जो हनी ईरानी और डेज़ी ईरानी की बहन हैं। वह एक पारसी परिवार से हैं। फराह के भाई साजिद खान भी एक फेमस फिल्म निर्देशक और कॉमेडियन हैं।

पिता की मुत्यु के बाद स्टोर रूम में गुजारी जिंदगी

फिल्मी परिवार से ताल्लुख रखने बाद भी फराह खान का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा। पिता कामरान मिर्ज़ा की मौत के बाद परिवार को लगभग 15 साल तक गरीबी का सामना करना पड़ा। फराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें और उनके परिवार को लगभग 6 साल तक एक स्टोर रूम में रहना पड़ा। कई बार उनके पास खाने और रहने के लिए पैसे भी नहीं होते थे।

कैसे मिला कोरियोग्राफी का पहला मौका

फराह को ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन से डांस का शौक था। वह माइकल जैक्सन को देखकर डांस सीखा करती थीं। उन्हें फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के दौरान कोरियोग्राफी का पहला मौका मिला। दरअसल, इस फिल्म के गानों को कोरिग्राफ कर रही कोरियोग्राफर सरोज खान किसी कारण से सेट पर नहीं आ सकीं, तो उन्हें सॉन्ग ‘पहला नशा’ के लिए कोरियोग्राफ करने का मौका मिला।इसके बाद ही कोरियोग्राफर के तौर पर फराह खान के करियर की शुरुआत हो गई।

farah khan family

फिल्ममेकर और एडिटर शिरीष कुंदर से की शादी

फराह खान ने साल 2004 में अपने से 8 साल छोटे फिल्म एडिटर और निर्देशक शिरीष कुंदर से शादी रचाई। बता दें कि फराह और शिरीष की पहली मुलाकात फिल्म “मैं हूं ना” के सेट पर हुई थी। जहां उनके हसबैंड शिरीष बतौर एडिटर काम कर रहे थे। दोनों ने लगभग सात महीने एक-दूसरे को डेट किया, फिर गोवा में सगाई की और कुछ दिनों बाद शादी कर ली। दोनों ने हिंदू और मुस्लिम दोनों रीति-रिवाजों से शादी की। फराह और शिरीष के तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा जार और दो बेटियां दिवा और अन्या हैं।

ये भी पढ़ें: