लखनऊ के बाद अब मेरठ हत्याकांड…. बेड के अंदर बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मिली लाश

लखनऊ हत्याकांड को अभी 10 दिन भी नहीं बीता…. मेरठ हत्याकांड ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। बता दें कि मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में गुरुवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच कर रही है।

हत्या के बाद शव को रखा बेड के अंदर

बता दें कि मेरठ हत्याकांड में हत्यारे ने जिन 5 लोगों की हत्या की है, उनमें से 4 शव को घर के बेड़ के अंदर रखा था, जबकि एक शव बाहर मिला है। पुलिस ने शुरूआती जांच में बताया है कि हत्यारे ने पति और पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की हत्या कर दी है। मरने वाले शख्स की पहचान मोइन चिनाई के तौर पर हुई है, जो चिनाई मिस्त्री का काम करता था। वहीं मरने वाली औरत उसकी पत्नी है, जिसकी पहचान आसमा के तौर पर हुई है। इसके अलावा उनकी तीन बेटियों अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के शव मिले हैं। पुलिस ने बताया कि मोइन की पत्नी आसमा के अलावा बेटी अक्सा, अदीबा और अजीजा के शव बेड में मिले हैं।

फॉरेंसिक टीम कर रही है मामले की जांच

इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम घटनास्थल पर पहुंचे हैं। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो इस मामले की जांच कर रही है। मृतक के भाई सलीम ने बताया कि हमारे छोटे भाई ने हमारे पास फोन किया था, उनके बच्ची की तबीयत खराब हो रही है और उन्हें बेड नहीं मिल रहा है। इसके बाद हम इन्हें खोजने के लिए वहां गए तो वे नहीं मिले थे। उसने बताया कि हम इन्हें आज सुबह से ही फोन कर रहे थे, तो इनका फोन ही नहीं उठ रहा था।

घर में बंद था ताला

पीड़ित के भाई ने बताया कि जब फोन नहीं लगा, तो हम इन्हें खोजने के लिए घर आए थे। उसने बताया कि जब हम यहां आए थे, तो बाहर से ताला लगा हुआ था। जिसके बाद हमने ताला तोड़ा और अंदर आकर हमने देखा कि बेड में सबकी लाशें है, जिसके बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मीडिया को बताया कि फारेंसिक टीम सारा सैंपल इकठ्ठा कर रही है और मामले की जांच जारी है। हत्या किसने और क्यों किया है, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के प्लांट में बड़ा हादसा, चिमनी गिरने से 9 की मौत… कई मजदूरों के दबे होने की आशंका