बांग्लादेश ने उच्चायुक्त को किया तलब, दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव

पड़ोसी देश में तख्तापलट के बाद से ही भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में लगातार तनाव बढ़ रहा है। वहीं बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सीमा तनाव को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को रविवार को तलब किया है। शेख हसीना के पदस्थ होने के बाद से ही बांग्लादेश लगातार भारत के साथ अपने रिश्तों को खराब कर रहा है।

बांग्लादेश ने उच्चायुक्त को किया तलब

बता दें कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने पर ये दूसरा मौका है, जब बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है। गौरतलब है कि इससे पहले अगरतला में बांग्लादेशी राजनयिक परिसर में कथित हमले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त को समन भेजा गया था। बांग्लादेश लगातार भारत के साथ रिश्तों में तनाव बढ़ा रहा है।

 भारतीय राजनयिक को क्यों किया तलब ?

बांग्लादेश की मीडिया के मुताबिक रविवार दोपहर करीब 3 बजे भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय की इमारत में जाते हुए देखा गया था। वहीं इससे पहले दिन में बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने कहा था कि विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है और मामले पर चर्चा के लिए भारतीय उच्चायुक्त को जल्द ही तलब किया जा सकता है। उन्होंने कहा था कि सभी विवादित बिंदुओं पर काम रोक दिया गया है और हम आगे की गतिविधियों की अनुमति नहीं देंगे।

क्या है भारत-बांग्लादेश सीमा विवाद?

बता दें कि भारत-बांग्लादेश सीमा दुनिया की सबसे लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं में से एक है। कई बार ये अलग-अलग कारणों से चर्चा में रहता है। इतना ही नहीं बांग्लादेश से बड़े पैमाने पर घुसपैठिए आए दिन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश करते हैं। इसके अलावा तस्करों का भी एक विशाल नेटवर्क इस सीमा पर एक्टिव है, जो अवैध तरीके से भारतीय सीमा में तस्करी की कोशिश करते हैं। भारतीय सेना और बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ के जवान लगातार इन घुसपैठियों को रोकने के लिए बल का प्रयोग करते हैं।

शेख हसीना को लेकर भी दोनों देशों के बीच तनाव

भारत ने हाल ही में शेख हसीना की वीजा अवधि को बढ़ा दिया है। जबकि बांग्लादेश ने उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है। बांग्लादेश ने आधिकारिक रूप से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की है, लेकिन अभी तक भारत ने इसके जवाब में कोई बयान नहीं दिया है। शेख हसीना पिछले साल अगस्त से भारत में रह रही हैं। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद और हिंदू अल्पसंख्यकों पर हुए अत्याचार के बाद से ही दोनों देशों के बीच राजनयिक और व्यापार के संबंध काफी खराब हुए हैं।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत को निमंत्रण, विदेश मंत्री जयशंकर होंगे शामिल