केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव जीतकर संतुष्ट नहीं होना है, बल्कि जनता की उम्मीदों को भी पूरा करना होगा। महाराष्ट्र बीजेपी के महाधिवेशन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि ये जिम्मेदारी हम सभी पर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को दुनिया की तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है।
“जीतकर जनता के लिए करना होगा काम”- नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने बीते विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने अभूतपूर्व सफलता दी है। उन्होंने कहा कि जनता ने हमारा समर्थन वह शिवशाही (शिवाजी महाराज की तरह जनता की भलाई की सरकार) के लिए किया है, उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदें पूरी करने की ज़िम्मेदारी अब हम पर है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में मिली जीत के बाद राज्य में सुराज्य लाना है, सत्ता के जरिए समाज परिवर्तन करना है।
चुनाव में हार जीत से कोई नहीं होता है छोटा
नितिन गडकरी ने कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि “चुनाव में जीत हार से कोई बड़ा छोटा नहीं होता, हमारे कार्य से ही हमारी पहचान होती है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर एक वक्त पर चुनाव हारे थे, लेकिन जो चुनाव वो जीते उनको कोई नहीं जानता है। आज डॉक्टर अंबेडकर की पहचान विश्वभर में है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में जाति की राजनीति कर विद्वेष फैलाने का काम हो रहा है, लेकिन व्यक्ति जाति से नहीं अपने काम से बड़ा होता है।”
“सिर्फ कांग्रेस को हराकर नहीं होना संतुष्ट”- गडकरी
नीतिन गडकरी ने आगे कहा कि “कांग्रेस को हराकर सिर्फ संतुष्ट नहीं होना है, जनता के जीवन में परिवर्तन लाना है, नहीं तो जनता सवाल पूछेगी की आप ने क्या किया। उन्होंने कहा कि जो उन्होंने किया है, वही आपने किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि हमें पिछली सरकारो से दस गुना अधिक अच्छा काम करना है। महाराष्ट्र में हर युवा को रोज़गार मिले, सिर्फ़ स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट विलेज भी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग मजबूरी में शहर में आते हैं। उन्होंने इस दौरान जम्मू-कश्मीर का भी जिक्र किया है। नीतिन गडकरी ने कहा कि मैं कार्यक्रम के बाद कश्मीर जा रहा हूं, कल पीएम मोदी के साथ एक टनल का उद्घाटन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के सीएम जब मुझे मिले, तो उन्होंने मुझसे कहा कि आपने इतने अच्छे रोड बनाए हैं, टूरिस्ट तीन गुना बढ़ गये हैं।
“साल 2025 में जीत की शुरुआत दिल्ली से होगी” – अमित शाह
वहीं अधिवेशन में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि महाराष्ट्र ने अस्थिरता की राजनीति को समाप्त करके एक मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार देने का काम आपने किया है। उन्होंने कहा कि सब हमारे विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि लोकसभा के बाद महाराष्ट्र में हमारी विजय होगी। उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम जनता ने किया है। उन्होंने इस दौरान कहा कि साल 2025 की शुरुआत दिल्ली की जीत के साथ होगी।
ये भी पढ़ें:दिल्ली CM आतिशी ने चुनाव लड़ने के लिए मांगा चंदा, कहा – ‘40 लाख रुपये की है जरूरत’