जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आज पहुंचेगे पीएम मोदी, Z मोड़ टनल का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। जहां वो सोनमर्ग में सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद वो वहां मौजूद जनसमूह को संबोधित भी करेंगे, इस दौरान उनके साथ जेएंडके के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। उमर अब्दुल्ला ने बीते 11 जनवरी को एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी थी कि उन्होंने वहां पर पीएम मोदी के आने से पहले तैयारियों का जायजा लिया था।

पीएम मोदी करेंगे जेड मोड़ टनल का उद्घाटन

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सोनमर्ग में बने जेड़ मोड़ टनल का उद्घाटन करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक यह सुरंग करीब 12 किलोमीटर लंबी है। इस सुरंग का निर्माण 2700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया गया है। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए पूरे जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और हाई अलर्ट जारी है।

कब पहुंचेंगे पीएम मोदी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 13 जनवरी की सुबह करीब 11:45 बजे सोनमर्ग पहुंचने की उम्मीद है। अभी तक तय कार्यक्रमों के मुताबिक वहां पर वो जेड मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे। जिसके बाद के बाद सभा को संबोधित भी करेंगे। बता दें कि समुद्र तल से 8,650 फीट से अधिक की ऊंचाई पर बना ये सुरंग लेह के रास्ते में श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा।

बीजेपी के नेता करेंगे पीएम मोदी का स्वागत

जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग पहुंचने पर बीजेपी नेता पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए ये एक “ऐतिहासिक दिन” होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही जोजिला सुरंग का भी उद्घाटन करेगी। सुनील शर्मा ने कहा कि 13 जनवरी जम्मू-कश्मीर के लिए एक ऐतिहासिक दिन होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मार्ग था, जो बंद रहता था। लेकिन उद्घाटन के बाद ये सभी लोगों के लिए खुल जाएगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

बता दें कि सोनमर्ग में टनल के उद्घाटन के साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। क्योंकि अभी तक ये रास्ता बंद रहता था, लेकिन अब यहां सालभर पर्यटक आ सकते हैं। खासकर भारत समेत दुनियाभर से शीतकालीन पर्यटन आएंगे, जिससे स्थानीय आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। इतना ही नहीं 2028 तक पूरा होने के लिए निर्धारित ज़ोजिला सुरंग के खुलने के बाद इस मार्ग की लंबाई को 49 किमी से घटकर 43 किमी हो जाएगी। वहीं वाहनों की गति भी 30 किमी प्रति घंटे से बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में क्यों किया ह्वेनसांग का जिक्र, जानें उनकी कहानी