Virat Kohli Angry

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”

Virat Kohli Angry: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं। इस दौरान वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नए घर के इनोग्रेशन में भी काफी व्यस्त नज़र आ रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Virat Kohli Angry) में कोहली अपने फैंस पर गुस्सा होते नज़र आ रहे हैं। चलिए जानते हैं आखिर क्या हैं पूरा माजरा…

विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा:

विराट कोहली की दुनियाभर में काफी फैन फॉलोविंग नज़र आती हैं। उनके दीदार के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं। आखिर जब कोहली दिख जाए और फैंस सेल्फी की बात ना करें भला ऐसा भी हो सकता हैं। अब वायरल वीडियो में कोहली भारत की सड़कों पर घूमते नज़र आ रहे थे। उनको देखकर उनके फैंस सेल्फी के लिए पीछे पड़ गए। फिर क्या था कोहली को भी गुस्सा आ गया। उन्होंने अपने फैंस पर ही गुस्सा निकाल दिया।

”भाई मेरा रास्ता मत रोको”: कोहली

वायरल वीडियो में साफ़ सुना जा सकता हैं कि कोहली अपने फैंस को बोलते दिखाई दे रहे हैं कि भाई मेरा रास्ता मत रोको। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं तो कुछ फैंस उनका पीछे-पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान एक फैन को कोहली ने हल्का धक्का देकर साइड में किया। इस दौरान फैंस पर कोहली की नाराजगी साफ देखी जा सकती थी।

चैम्पियंस ट्रॉफी पर रहेगी नज़र:

बता दें विराट कोहली की फॉर्म पिछले कुछ समय से सही नहीं चल रही हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कोहली का बल्ला खामोश रहा था। कोहली ने इस दौरान पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन बनाए थे। अब कोहली की नज़र चैम्पियंस ट्रॉफी पर रहेगी। वो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

ये भी पढ़ें- BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?