Gautam Gambhir News: भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय ठीक नहीं रहा है। पहले श्रीलंका ने अपने ही घर में भारत को कई सालों बाद वनडे सीरीज में हराया था। उसके बाद न्यूज़ीलैंड ने तो सारी हदें पार करते हुए भारत को उसी की सरजमीं पर लगातार तीन टेस्ट मैच में हराकर इतिहास रचा था। इसके बाद अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की करारी हार हुई और ऑस्ट्रेलिया ने करीब 10 साल के बाद फिर से इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन के बाद हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir News) पर भी इस्तीफे की तलवार लटकने लगी है।
कोच से खिलाड़ियों की बगावत..?
कई दिनों से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब कुछ ठीक नहीं चलने की चर्चा सुनने को मिल रही है। हालांकि कोच गंभीर ने इन बातों को आधारहीन बताया था। लेकिन अब एक बार फिर एक ऐसी ही रिपोर्ट सामने आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को कोच गंभीर का सख्त रवैया पसंद नहीं आ रहा है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि कई चीज़ों पर रोहित शर्मा और कोच गंभीर के बीच आपसी सहमति नहीं बन पाई। ऐसे में अब कोच गंभीर को लेकर भी कई तरह के सवाल चर्चा में बने हुए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा बड़ा बदलाव..?
टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी जब से गौतम गंभीर ने संभाली हैं तब से भारतीय टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा हैं। टेस्ट क्रिकेट में तो टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ो काफी साधारण नज़र आ रही हैं। ऐसे में अब क्रिकेट के जानकार मानते हैं कि अगर टीम इंडिया का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही रहा तो फिर कप्तान और कोच के रूप में नए चहेरे देखने को मिलना कोई बड़ी बात नहीं होगी।
जब अनिल कुंबले को देना पड़ा इस्तीफा:
टीम इंडिया के लिए फिलहाल साल 2016 वाली स्थिति बनती दिखाई दे रही हैं। उस समय में भी कोच और कप्तान में कई तरह की असहमति वाली चीज़ें नज़र आई थी। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद उस समय के हेड कोच अनिल कुंबले को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बताया जाता हैं कि कुंबले टीम से जुड़ें कई मामलों में काफी सख्त थे। उनका अनुशासन पर बहुत ज्यादा ध्यान रहता था। ऐसे में उनके खिलाफ टीम में बगावत होने लगी तो कुंबले इस्तीफा देना पड़ गया था।
ये भी पढ़ें-
BCCI गौतम से पूछेगी गंभीर सवाल, ऑस्ट्रेलिया में भारत की हार का जिम्मेदार कौन?
विराट कोहली को फैन पर आया गुस्सा, बोले- ”भाई मेरा रास्ता मत रोको”