Stock Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी (Stock Market Updates) में शुक्रवार (17 जनवरी) बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शेयर बाजार के अचानक बड़ी गिरावट से निवेशकों को निराशा हाथ लगी। बता दें शुक्रवार को सेंसेक्स 423 अंक की गिरावट के साथ 76,616.01 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 108 अंक फिसलकर 23,203.20 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी:
स्टॉक मार्केट में पिछले कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। एक दिन पहले यानी गुरूवार को मार्केट में तेज़ी देखने को मिली थी। लेकिन अगले ही दिन यानी आज अचानक से शेयर बाजार धड़ाम हो गया। जहां सेंसेक्स में 423 अंक की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जबकि निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की कमी देखने को मिली है।
वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी:
बता दें शेयर बाजार पिछले कुछ समय से स्थिर नहीं है। कभी बड़ी तेज़ी देखने को मिलती है तो कभी गिरावट दर्ज की जाती है। इसके पीछे कई तरह के कारण एक्सपर्ट मानते हैं। वैश्विक बाजारों में अस्थिरता के प्रमुख कारणों में अमेरिकी राजनीतिक अनिश्चितता, अमेरिकी डॉलर और बॉन्ड यील्ड में वृद्धि को माना जा रहा है।
एक दिन पहले ही शेयर बाजार में आया था बड़ा उछाल:
बता दें सेंसेक्स में गुरूवार को करीब 300 से ज्यादा अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। 30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर दिखाई दे रहे थे। जबकि 10 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। गुरूवार को सेंसेक्स 318.74 अंक की तेजी के साथ 77,042.82 अंकों पर पहुंच गया। लेकिन अगले ही दिन यानी आज शेयर बाजार में निवेशकों को मायूसी दिखाई दी।