kareena kapoor statement on saif ali khan attack case

करीना ने अपने बयान में मुंबई पुलिस के सामने खोले कई राज, कहा- ‘उस दिन सैफ बीच में नहीं आते तो…’

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (saif ali khan) पर हुए हमले को 48 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं। लेकिन अभी तक मुंबई पुलिस हमलावर को पकड़ नहीं पाई है। इस बीच मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान की वाइफ करीना कपूर खान (kareena kapoor khan statement) का बयान दर्ज किया है। करीना ने अपने बयान में सैफ पर हमले को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।

saif ali khan and kareena kapoor khan

करीने ने अपने बयान में किए कई खुलासे

करीना ने अपना बयान बांद्रा पुलिस को दर्ज कराते हुए बताया कि उस दिन सैफ बीच में नहीं आते तो कुछ भी हो सकता था। जिस समय अटैक हुआ उस दौरान सैफ ने बच्चों और महिलाओं को बचाने के लिए सभी को घर की 12 मंजील पर भेज दिया। सैफ के बीच में आने की वजह से हमवलावर बेटे जहांगीर तक नहीं पहुंच सका।

करीना ने पुलिस (kareena statement to mumbai police) को बताया कि घर में कोई चोरी नहीं हुई। हमलावर ने घर का कोई सामान नहीं चुराया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि हमलावर जब घर में घुसा तो कमरे में उसके सामने ही ज्वैलरी रखी हुई थी। लेकिन उसने ज्वैलरी को हाथ तक नहीं लगाया।

हमलावर के बारे में बात करते हुए करीना  (kareena statement on saif ali khan attack case) ने बताया कि उसे देखकर लग रहा था कि वह बेहद गुस्से में था। उसने कई बार सैफ पर चाकू से हमला किया। ये सब देखकर मैं काफी घबरा गई थी। इसलिए हमले के बाद करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।

nanny statement on saif ali khan attack news

नैनी ने अपने बयान में क्या बताया था?

बता दें कि इससे पहले सैफ और करीना के बच्चों तैमूर- जेह का ध्यान रखने वाली नैनी (nanny statement) का भी बयान सामने आया था। नैनी ने बताया था कि गुरुवार-बधुवार की रात लगभग 2 बजे एक अजीब सी आवाज सुनाई दी, जिससे वह जाग गई। उन्होंने देखा की बाथरूम की लाइट जल रही थी। वहां से एक व्यक्ति बाहर निकला और जेह के पास जाने लगा। ये देखकर वह जल्दी से बच्चे के पास पहुंच गई। घर में घुसे उस अंजान शख्स ने उंगली से इशारा करते हुए कहा कि कोई आवाज नहीं। उन्होंने उस व्यक्ति को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने उन पर हमला कर दिया। नैनी ने बताया कि हमलावर ने उससे एक करोड़ रुपए की मांग की थी। तब तक शोर सुनकर सैफ और करीना दौड़कर वहां आए। उस व्यक्ति ने सैफ अली खान पर भी हमला कर दिया। इस दौरान सैफ अली खान को कई जगह चोटे आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान ( saif ali khan news update) जख्मी हालत में अपने बड़े बेटे इब्राहिम अली खान, छोटे बच्चे तैमूर अली खान और एक हाउसहेल्पर की मदद से लीलीवती अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल पहुंचे के लिए उन्होंने ऑटो रिक्शा वाले की मदद ली थी।

ऑटो वाले ने क्या बताया?

इस मामले में ऑटो चालक (auto driver statement on saif ali khan attack case) का भी बयान सामने आया है। कई मीडिया चैनलों से बात करते हुए ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया कि घटना वाले दिन वह लिंकन रोड से होते हुए गलियों में जा रहा था। इस दौरान वह जैसे ही सैफ अली खान के घर के पास पहुंचा, तभी एक महिला दौड़ते हुए आई और रिक्शा, रिक्शा कह कर चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर ऑटो वाले ने रिक्शा गेट से थोड़ा आगे जाकर लगा दिया। तभी वह महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओ।

इसके बाद उसने यूटर्न लेकर गेट के पास रिक्शा लगाया दिया। तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कुर्ता-पजामा पहने हुए खून से लथपथ था। ड्राइवर ने बाताया कि उसने उन्हें ऑटो में बैठाया। उनके साथ एक बच्चा भी था।

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ( auto driver bhajan singh rana) के मुताबिक, उनके साथ एक जवान आदमी भी था, जो सैफ अली खान के साथ बैठा था। रिक्शे में बैठने बाद सैफ अली खान ने ऑटो ड्राइवर से कहा कि अस्पताल लेकर चलो। फिर किसी ने पूछा की होली फैमिली चलें या लीलावती? इस पर सैफ ने कहा कि लीलावती लेकर चलो। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने उन्हें लीलावती अस्पताल (leelawati hospital) पहुंचा दिया।

ड्राइवर ने बताया कि उसे तब तक ये मालूम नहीं था कि उसके ऑटो में कौन बैठा है। जब उसने सैफ अली खान अस्पताल पहुंचाया तो देखा कि ऑटो से उतरने के बाद आवाज लाया गया कि जल्द से जल्द स्टाफ को बुलाया जाए मैं सैफ अली खान हूं। तब उसे पता चला की उसके ऑटो में बैठा घायल व्यक्ति सैफ अली खान है।

saif ali khan health

क्या है मामला?

16 जनवरी की आधी रात को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई के बांद्रा स्थित घर में एक शख्स घुस आया था। सबसे पहले जब घर की मेड को उस अज्ञात शख्स के बारे में चला तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर सैफ बचाव के लिए आए। इतने में शख्स ने चाकू से सैफ पर कई बार हमला कर दिया। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया। सैफ का लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ेंः