saif ali khan attack case

Saif Ali Khan Attack Case: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ से 2 संदिग्ध हिरासत में, जानिए कैसे हुई गिरफ्तारी

Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ असी खान पर घर में हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। शनिवार को इस सिलसिले में मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं इससे पहले आज दिन में नया सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें आरोपी को हमले के बाद दादर में एक दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया।

कैसे पकड़े गए दो संदिग्ध

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने पहले संदिग्ध को मध्य प्रदेश से हिरासत में लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सुरागों के आधार पर इस संदिग्ध को हिरासत में लिया। वहीं, दूसरे संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस ने संदिग्ध की फोटो और लोकेशन डिटेल्स के साथ रेलवे पुलिस को अलर्ट किया था। रिपोर्ट के मुताबिक आकाश के रूप में पहचाने गए इस संदिग्ध को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन में रोककर रेलवे पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।

छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस ने क्या बताया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छत्तीसगढ़ रेलवे पुलिस ने बताया कि मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमले के आरोपी की एक तस्वीर साझा की थी, जो ट्रेन से पकड़े गए व्यक्ति की पहचान से मेल खाती है। हालांकि, अंतिम पुष्टि तब की जाएगी जब मुंबई पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंचेगी और आगे की पूछताछ करेगी।

नया सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं इस वारदात को 50 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन मुंबई पुलिस हमलावर को अभी तक पकड़ नहीं पाई है। हमलावर की तलाश अभी भी जारी है। आज दिन में हमलावर से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी को हमले के बाद दादर में एक दुकान से हेडफोन खरीदते हुए देखा गया। मुंबई पुलिस के अनुसार, हमलावर ने संभवतः बांद्रा से ट्रेन लेकर मुंबई में घूमने या किसी अन्य स्थान पर भागने की कोशिश की। मुख्य आरोपी का पता लगाने के लिए कई पुलिस टीमें शहर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही हैं।

saif ali khan attacker

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान के यहां काम करने वाली हाउसहैल्पर ने बताया कि हमलावर सैफ के छोटे बेटे जहांगीर (जेह) के कमरे में घुसा और 1 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की। खास बात यह है कि उसने कमरे में खुले रखे आभूषणों को नहीं छुआ। वहीं इस मामले में सैफ अली खान की पत्नी, अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। करीना ने अपने बयान में बताया कि हमलावर झगड़े के दौरान आक्रामक हो गया था, लेकिन उसने खुले रखे आभूषणों को हाथ नहीं लगाया।

कैसी है सैफ अली खान की तबीयत?

सैफ अली खान का इलाज कर रही डॉक्टरों की टीम ने शनिवार को बताया कि अभिनेता के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। सैफ की सेहत में ऐसा ही सुधार रहा तो उन्हें दो से तीन दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। इस बीच ये भी ख़बर आ रही है कि परिवार वालों ने अस्पताल प्रशासन से सैफ से जुड़ी कोई भी ख़बर मीडिया में देने से मना किया है। जिसके बाद अब शायद ही फैंस को सैफ के हेल्थ से जुड़ी जानकारी मिल पाएं।

बता दें 54 वर्षीय सैफ को धायल अवस्था में सबसे पहले लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था। लेकिन दिन में उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। डॉक्टरों ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली खान चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं। लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने कहा, “हमारी टीम सैफ अली खान की सेहत पर नजर रखें हुए हैं। सैफ की सेहत में उम्मीदों के अनुसार बहुत अच्छा सुधार देखने को मिल रहा हैं। उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है। अगर वह सहज महसूस करते हैं तो हम उन्हें दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर देंगे।”

क्या है मामला?

बता दें कि 54 वर्षीय अभिनेता सैफ अली खान को गुरुवार, 16 जनवरी की सुबह उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हमले में गर्दन और रीढ़ के पास सहित कई बार चाकू मारा गया। हमलावर ने उन पर 6 बार चाकू से वार किया, जिमसें सैफ जख्मी हो गए। उन्हें तुरंत एक ऑटो-रिक्शा के जरिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी हुई। डॉक्टकों के मुताबिक, सैफ अब खतरे से बाहर हैं।

ये भी पढ़ेंः