प्रयागराज के महाकुंभ मेले के सेक्टर 5 में आग लगने की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक, यह आग विवेकानंद सेवा समिति, वाराणसी के टेंट में खाना बनाते समय लगी। हालांकि, इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग इतनी तेज़ी से फैली कि आसपास के टेंट भी इसकी चपेट में आ गए। इन टेंटों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके होने लगे, जिससे 150 से ज्यादा टेंट पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
आग बुझाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर जुटी हैं, लेकिन आग अभी भी फैल रही है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें इलाके को खाली करवा रही हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। यह घटना शास्त्री पुल और रेलवे पुल के बीच के हिस्से में हुई, जो महाकुंभ मेला क्षेत्र का हिस्सा है।
टेंट में रखे सिलेंडर एक-एक करके फट रहे हैं, जिससे आग और भी भयानक होती जा रही है। सिलेंडर फटने की वजह से आग तेजी से फैल रही है। इस घटना के बाद पूरे मेले में अफरा-तफरी मच गई है। लोग आग वाले इलाके को छोड़कर सुरक्षित जगहों की ओर भाग रहे हैं।
महाकुंभ में लगी भीषण आग, 3 सिलेंडर भी फटे; 25 टेंट जलकर खाक, पूरे मेला क्षेत्र में अलर्ट जारी#Kumbh #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/VWqM2DZdv5
— Narender Sanwariya (@narendersanwria) January 19, 2025
अभी तक किसी के हाताहत होने की खबर नहीं
सेक्टर 5 में लगी आग अब सेक्टर 19 और 20 तक फैल गई थी, लेकिन राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और आसपास के टेंटों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि आग पर काबू पा लिया गया है और लोगों से कहा है कि वे घबराएं नहीं। साथ ही, किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की गई है। हालांकि, आग कैसे लगी और यह इतनी बड़ी कैसे हो गई, इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।
श्रद्धालुओं के रुकने के लिए बनाये गए है टेंट
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए टेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जहां खाने-पीने और रहने की पूरी व्यवस्था होती है। इन टेंटों में ठहरने के लिए श्रद्धालुओं को शुल्क देना पड़ता है। आग की शुरुआत इन्हीं टेंटों से हुई। माना जा रहा है कि टेंट में रखे गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगी। टेंट एक सीधी कतार में एक-दूसरे के काफी करीब लगाए गए थे। इसी वजह से आग ने तेजी से फैलते हुए कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया।
यह भी पढ़े:
- कौन है IPS ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह? जिन्हें मिली CRPF के महानिदेशक की जिम्मेदारी
- साल की पहली पीएम मोदी की ‘मन की बात’, इन अहम मुद्दों पर की महत्वपूर्ण चर्चा