Share Market Updates

Share Market Updates: शेयर बाजार में बड़ी तेज़ी, सेंसेक्स में आया 641 अंको का उछाल

Share Market Updates: शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी तेज़ी देखने को मिली। पिछले कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। जिससे निवेशकों (Share Market Updates) में मायूसी छा गई थी। अब कारोबार सप्ताह के पहले दिन मार्केट में बंपर तेज़ी से निवेशकों के चेहरे खिल गए हैं। सोमवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 641 अंको की तेज़ी के साथ 77260 पर पहुंच गया है। जबकि निफ्टी 166 अंकों के बढ़ोतरी के साथ 23369 पर पहुंच गया है।

शेयर बाजार में शानदार उछाल:

बता दें सोमवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही शेयर बाजार में बड़ी तेज़ी दर्ज की गई। जहां सेंसेक्स में सोमवार को 359 अंको की तेज़ी देखने को मिली। वहीं सुबह के समय निफ़्टी में भी 87 अंको की तेज़ी दर्ज की गई थी। उसके बाद लगातार शेयर बाजार में हरे निशान का प्रभाव देखने को मिल रहा हैं। दोपहर होते-होते कुल बढ़त का आंकड़ा सेंसेक्स में 641 अंक और निफ़्टी में 166 अंक तक पहुंच गया हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की शपथ:

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ लेंगे। इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी खूब देखने को मिला हैं। डोनाल्ड ट्रंप की शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही भारतीय शेयर बाजार में बंपर तेज़ी देखने को मिल रही हैं। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि शेयर बाजार में तेज़ी कितने समय तक बनी रहेगी।

स्टॉक्स का ऐसा रहा हाल:

सेंसेंक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इसमें कोटक बैंक, बजाज फाइनैंस, बजाज फिनसर्व, NTPC और SBI के शेयर सबसे अधिक तेज़ी के साथ बंद हुए। जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसमें जोमैटो, अदाणी पोर्ट्स, TCS, M&M और मारुति सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे।

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!