IND vs ENG Head To Head: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच टी-20 मैचों की शुरुआत आज से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मुकाबला कोलकाता (IND vs ENG Head To Head) के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित-कोहली के बिना टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण रहेगी। क्योंकि सामने इंग्लैंड की टीम में टी-20 के सबसे खरतनाक बल्लेबाज़ शामिल है। इसमें बटलर, डकेट, लिविंगस्टोन जैसे नाम शामिल है। चलिए जानते हैं दोनों टीमों का कैसा रहा अब तक का रिकॉर्ड….
कोलकाता में आज पहला टी-20:
बता दें भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर क्रिकेट काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। युवा खिलाड़ियों से भरी टीम इंडिया इंग्लैंड को इस मैच में कड़ी टक्कर देगी। कोलकाता में यह मुकाबला शाम के समय होने के चलते मैच की दूसरी पारी में ओस फेक्टर भी रह सकता हैं।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:
भारत और इंग्लैंड के बीच कई बार टी-20 में रोमांचक मैच देखने को मिले हैं। टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने कई बड़े टूर्नामेंट में हार का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत नज़र आ रहा हैं। दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड टीम को 11 मैच में जीत मिली है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में इंग्लैंड का रिकॉर्ड अच्छा:
बता दें कोलकाता के इस मैदान पर इंग्लैंड की टीम का रिकॉर्ड भारत के मुकाबले शानदार रहा हैं। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला हुआ था। साल 2011 में दोनों टीमों के बीच टी-20 मैच में भिड़ंत हुई थी। उस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था।
ये भी पढ़ें :