HDFC Bank Q3 results

एचडीएफसी बैंक आज जारी करेगी Q3 results, नेट प्रॉफिट में ग्रोथ का संभावना

HDFC Bank Q3 results: HDFC शेयर धारकों के लिए आज का दिन बेहद ख़ास रहने वाला हैं। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Q3 results) आज तीसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे जारी करेगा। इससे पहले एचडीएफसी बैंक शेयर में कुछ बड़ी हलचल देखने को नहीं मिली हैं। फिलहाल एचडीएफसी बैंक का शेयर आज 1625.45 से लेकर 1654.90 की रेंज में ट्रेड करता नज़र आ रहा हैं। कई एक्सपर्ट को आज इसके शेयर में अच्छे उछाल का अनुमान था, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नज़र नहीं आ रहा है।

एचडीएफसी बैंक के शेयर में आज मामूली गिरावट:

बुधवार के दिन शेयर बाजार में बड़ी तेज़ी देखने को मिली है। हालांकि इससे एक दिन पहले भारतीय शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश हो गया था। लेकिन बुधवार को शेयर बाजार में मजबूती दिखाई दे रही है। हालांकि बैंक निफ़्टी में करीब 450 अंको की गिरावट होने के बावजूद एचडीएफसी बैंक में शेयर फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है। बुधवार को एचडीएफसी बैंक में शेयर में 10 रूपये की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इससे पहले जबकि मंगलवार को यह शेयर 1642 रुपये पर बंद हुआ था।

Q3 रिजल्ट्स से पहले मामूली गिरावट…

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना बेसिस पर करीब 2 फीसदी बढ़कर 16,644 करोड़ रुपये रह सकता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का दिसंबर तिमाही में मुनाफा सालाना बेसिस पर 2.2 फीसदी बढ़कर 16,737 करोड़ रुपये हो सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि Q3 रिजल्ट्स जारी होने के बाद इसके शेयर में कितना उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है।

एक दिन पहले शेयर बाजार हुआ था क्रैश:

भारतीय शेयर में मंगलवार यानी बड़ी गिरावट देखने को मिली। कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन यानी आज सुबह शेयर बाजार हरे निशान पर ओपन हुआ था, लेकिन देखते-देखते लाल निशान की तरफ बढ़ता चला गया। कुछ ही देर में शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश हो गया था। निवेशकों को मंगलवार को स्टॉक मार्केट में बड़ा नुकसान उठाना पड़ गया। शेयर बाजार के ओपन होने के साथ ही बड़ी गिरावट को दौर शुरू हो गया था।

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ज्यादा और सबसे कम काम करने वाले देशों की लिस्ट, देखिए आपके देश का क्या है हाल!