RANJI TROPHY

रणजी ट्रॉफी में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित शर्मा, ये दिग्गज भी सस्ते में गए निपट

RANJI TROPHY: टीम इंडिया के कप्तान का ख़राब फॉर्म पीछा छोड़ती नज़र नहीं आ रही हैं। पिछले काफी समय रोहित शर्मा रेड बॉल क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ख़राब प्रदर्शन करने वाले रोहित शर्मा का बल्ला अब रणजी ट्रॉफी में भी नहीं चला हैं। 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने वाले रोहित शर्मा पहले ही मैच में सस्ते में आउट हो गए। उनके अलावा टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ जायसवाल और शुभमन गिल के लिए भी रणजी (RANJI TROPHY) की शुरुआत अच्छी नहीं रही हैं।

सिर्फ 3 रन बनाकर हुए आउट:

रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने 10 साल बाद वापसी की। गुरूवार से शुरू हुए मुकाबले में मुंबई की जम्मू कश्मीर के सामने ख़राब शुरुआत रही हैं। कई स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम पहली पारी में बेहद ख़राब शुरुआत रही। इस मैच में रोहित शर्मा ने जायसवाल के साथ टीम के लिए ओपनिंग की। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए। रोहित शर्मा ने इस मैच में 19 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 3 रन बनाए। उनको उमर नजीर मीर ने पारस डोगरा के हाथों कैच आउट करवाया।

ये दिग्गज भी सस्ते में गए निपट:

रणजी की सबसे मजबूत टीम मानी जा रही मुंबई की इस मैच में हालत ख़राब हो गई हैं। रोहित शर्मा के अलावा कई बड़े नाम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए। इसमें यशस्वी जायसवाल से लेकर अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर जैसे नाम शामिल हैं। मुंबई ने इन सितारों को टीम में शामिल करने के बाद भी निराशाजनक प्रदर्शन किया। एक समय मुंबई ने 47 रनों के स्कोर पर अपने सात विकेट गंवा दिए थे।

रणजी ट्रॉफी में रोहित शर्मा की वापसी:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। लेकिन वो वनडे और टेस्ट मैच में खेलना जारी रखेंगे। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी उन्होंने कोई बड़ी पारी नहीं खेली। अपनी अपनी फॉर्म में वापसी के लिए रोहित शर्मा भी रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। रोहित 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलते नजर आए।

ये भी पढ़ें :