Share Market Updates: पिछले कुछ दिनों से जहां सोने-चांदी के दामों में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार (Share Market Updates) में बड़ी गिरावट का दौर जारी है। बजट 2025 से पहले शेयर मार्केट में इतनी बड़ी कमी को इसके जानकार अच्छे संकेत नहीं मान रहे है। कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन यानी आज एक बार फिर शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। इससे कुछ दिन पहले शेयर बाजार पूरी तरह क्रैश हो गया था।
फिर लाल निशान पर हुआ बंद
कारोबार सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को निवेशकों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी। आज निवेशकों को शेयर बाजार से अच्छी बढ़त की उम्मीद थी। लेकिन एक बार फिर शेयर मार्केट में गिरावट का दौर देखने को मिला। भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन लाल निशान पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में 329 अंक की गिरावट
शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ़्टी में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को सेंसेक्स 329.92 अंक टूटकर 76,190.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 113.15 अंक गिरकर 23,092.20 के स्तर पर पहुंच गया। क्रिप्टो घोटाले में ईडी जांच की खबरों के बीच पेटीएम के शेयरों में 9 फीसदी की गिरावट आई
कुछ ऐसा रहा शेयर का हाल
आज शेयर बाजार में ज्यादातर कंपनी के शेयर लाल निशान पर ही नज़र आ रहे थे। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड टूब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, अडानी पोर्ट्स और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर रहे। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा, नेस्ले, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए।