Union Budget 2025

बजट में ‘उड़ान स्कीम’ के विस्तार की बड़ी घोषणा, 4 करोड़ यात्री जोड़ने का रखा लक्ष्य

Union Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश रही हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की है। अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी योजना के विस्तार पर भी सरकार का पूरा फोकस रहेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विमानन क्षेत्र के लिए कई बड़ी घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने देश में 120 जगहों के लिए उड़ान स्कीम की बात कही है।

Union Budget 2025

बिहार को मिले 3 नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश का आम नागरिक भी हवाई यात्रा करें। इसके लिए वो पिछले काफी सालों से प्रयासरत भी है। अब विमानन क्षेत्र के लिए इस बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़ी घोषणा की है। इसके अलावा बिहार में 3 ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाए जाएंगे। हालांकि, ये ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट कहां बनाए जाएंगे, वित्त मंत्री ने फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी है।

4 करोड़ यात्री जोड़ने का रखा लक्ष्य

विमानन क्षेत्र को विकास के पंख देने के लिए मोदी सरकार ने कई बड़ी योजना शुरू की थी। जिसका संचालन पिछले कई वर्षों से लगातार हो भी रहा है। अब वित्त मंत्री ने 120 नई जगहों से उड़ान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 4 करोड़ नए यात्रियों को जोड़ा जाएगा। इसके अलावा पहाड़ी इलाकों में छोटे एयरपोर्ट, हेलिपैड बनाए जाएंगे।

क्या हैं उड़ान योजना..?

उड़ान योजना एक क्षेत्रीय संपर्क परियोजना है जो कम दर पर देश के ग्रामीण क्षेत्रों को हवाई जहाज की सेवा से जोड़ती है। उड़ान 4.0 में कम लागत वाली उड़ानों के लिए 78 नए रूट शामिल हैं। इसका योजना का उद्देश्य देश के आम नागरिकों तक एयर कनेक्टिविटी को पहुंचाया जाएगा। संशोधित उड़ान को 120 नए गंतव्यों के लिए लॉन्च किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Budget 2025 : कुछ देर में होगी कैबिनेट की बैठक, बजट को दी जाएगी मंजूरी