Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज लगातार आठवां बजट पेश किया हैं। इस बजट में उन्होंने किसानों के लिए एक बड़ी योजना का एलान भी कर दिया। इस योजना का नाम पीएम धन धान्य कृषि योजना है। किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। बजट 2025 (Budget 2025) में किसानों के लिए जिस धन धान्य योजना की घोषणा हुई है। उसमें करीब 1.7 करोड़ किसानों को इसका लाभ मिलेगा।
किसको मिलेगा धन धान्य योजना का लाभ..?
बता दें पीएम मोदी ने जब से प्रधानमंत्री की शपथ ली हैं तब से लेकर अब तक किसानों के हित में कई बड़ी योजनाओं का एलान कर चुके हैं। देश के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मोदी सरकार हर बजट में कुछ ना कुछ बड़ा एलान जरूर करती हैं। अब इस बार बजट में धन धान्य योजना का एलान किया गया हैं। इसका फायदा कम उपज वाली जगहों पर मिलेगा और यहां इस योजना को शुरू किया जाएगा। शुरुआत में इसका फायदा 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगा।
देश के 100 जिलों में शुरू यह योजना
बता दें देश में कई जगह कम उपज वाली भूमि के चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अब पीएम मोदी ने धन धान्य योजना की शुरुआत को मंजूरी दे दी हैं। प्रधानमंत्री धन धान्य योजना केंद्र और राज्य सरकारों के संयुक्त प्रयास से लागू की जाएगी। यह योजना देश के 100 जिलों में शुरू की जाएगी।
कृषि उत्पादन बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर
बता दें कम उपज वाली भूमि के चलते किसानों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया हैं। इससे किसानों को काफी फायदा पहुंच सकता हैं। फिलहाल इस योजना के तहत 100 जिलों के करीब 1.7 किसानों का इसका फायदा पहुंचाया जाएगा। इस योजना के तहत किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, उन्नत बीज, सिंचाई सुविधाएं और वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
क्रेडिट कार्ड स्कीम की लिमिट बढ़ाई
इस बजट में किसानों का पूरा ध्यान रखा गया हैं। बजट में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम में बड़ा बदलाव किया गया हैं। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम यानी KCC में पहले लिमिट सिर्फ 3 लाख रुपये तक थी, लेकिन अब किसानों को ज्यादा पैसा मिल सकेगा। इस बजट में किसानों को खेती के लिए 5 लाख रुपये तक का लोन देने का एलान किया गया। इससे किसान अपनी खेती में और ज्यादा निवेश कर सकेंगे। इसमें ब्याज दर भी सिर्फ 4 प्रतिशत रखी गई है।