SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गॉल में खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह इस मैच में रोमांचक मैच (SL vs AUS) होने की उम्मीद थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए श्रीलंका को पारी और 242 रनों से बुरी तरह हराया। यह श्रीलंका की टेस्ट में अभी तक की सबसे बड़ी हार हो गई। श्रीलंका की टीम को अपने घर में इस तरह की करारी हार से बड़ा झटका लगा है।
पारी और 242 रनों से जीता मुकाबला
हाल ही में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनानी वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम की शानदार फॉर्म श्रीलंका में भी देखने को मिल रही है। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की नज़र दूसरे टेस्ट मैच में जीत पर रहेगी।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों का ख़राब प्रदर्शन
इस मैच में श्रीलंका के खिलाड़ियों का बहुत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला है। पहले गेंदबाज़ी में उनके स्पिनर्स कुछ ख़ास नहीं कर पाए। इसका फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी 654 रनों पर घोषित कर दी थी। इसके बाद श्रीलंका की पहली पारी 165 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने उसे फॉलोऑन दिया। दूसरी पारी में भी श्रीलंका के बल्लेबाज़ों ने बाद ख़राब बल्लेबाज़ी की। दूसरी पारी में श्रीलंका की टीम 247 रनों पर सिमट गई।
श्रीलंका की अभी तक की टेस्ट में सबसे बड़ी
श्रीलंका के लिए टेस्ट क्रिकेट में यह अब तक की सबसे शर्मनाक हार हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को उसी के घर में एक पारी और 242 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साल 2012 में मेलबर्न में श्रीलंका को पारी और 201 रनों से हराया था। यह ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका के खिलाफ इस तरह सबसे बड़ी जीत हो गई है।
ये भी पढ़ें :