Basant Panchami 2025 : हिंदू धर्म में बहुत से उत्सव और त्योहार मनाए जातें हैं। ऐसे में कुछ खास त्योहारों पर शुभ मांगलिक कार्य करने का चलन काफी पहले से चला आ रहा है। ऐसे में इन शुभ पर विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश और वाहन खरीदना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन आपको बता दें, कुछ महूर्त इतने शुभ होते हैं, की उनपर बिना किसी विचार के अच्छे कार्य या नए काम की शुरुआत की जा सकती है। इन्हे अबूझ मुहूर्त कहा जाता है। इन्हे में से यह महूरत बसंत पंचमी (Basant Panchami) यानी सरस्वती पूजा के दिन भी आता है। अगर आपने नया घर बनाया है, तो यह दिन गृह प्रवेश (Griha Pravesh) के लिए बहुत शुभ माना जाता है। बता दें, हर वर्ष माघ महीने में शुक्ल पक्ष की पांचवी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है।
यह दिन विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित माना जाता है। इस दिन माँ सरस्वती की खास पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन को बंसत ऋतु की शुरुआत भी माना जाता है।आइए जानते हैं बंसत पंचमी के दिन गृह प्रवेश के साथ-साथ कौनसे कार्य करना माना जाता है शुभ।
कब मनाई जाएगी बंसत पंचमी ?
इस साल माघ माह में शुक्ल पांचवी तिथि 2 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजकर 14 मिनट पर शुरू हो रही है, वहीं इसका समापन अगले दिन 3 फरवरी सोमवार को सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर होगा। पूरे देश में 2 फरवरी को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। बता दें, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर शनि देव सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस दिन कुछ खास योग बन रहें हैं, जैसे शिव योग, सिद्ध योग साध्य योग और रवि योग।
बंसत पंचमी के दिन करें गृह प्रवेश
बसंत पंचमी का दिन गृह प्रवेश के लिए काफी शुभ माना जाता है। कहा जाता है, कि इस दिन के शुभ मुहूर्त में नए घर में प्रवेश करने से जीवन में सुख समृद्धि में वृद्धि होती है। बसंत पंचमी को अबूझ मुहूर्त होतें है। इस दिन आप बिना मुहूर्त के बेझिझक शुभ मांगलिक कार्य कर सकतें हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन गृह प्रवेश करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
शादी-विवाह के कार्य
बसंत पंचमी के दिन हिंदू धर्म में शादी विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त होते हैं, जिसके कारण यह बेहद शुभ दिन माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन आप बिना संकोच के शादी विवाह से जुड़े सभी कार्य कर सकते हैं।
भूमि पूजन का कार्य
इस दिन भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करना भी काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा आप इस दिन घर में नया वाहन, घर, प्लाट आदि खरीद सकतें हैं।
मुंडन संस्कार और नए कार्य की शुरुआत
बसंत पंचमी का दिन बच्चों के मुंडन व नामकरण संस्कार के साथ-साथ घर में पाठ-पूजा के लिए भी काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा बसंत पंचमी का दिन नया कार्य शुरू करने के लिए भी अच्छा माना जाता है।यह दिन व्यापार, नौकरी, दुकान आदि शुरू करने के लिए शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें : Mahakumbh Snan: महाकुंभ में होते हैं ‘पर्व स्नान’ और ‘अमृत स्नान’, जानिए दोनों की तिथियां और अंतर