IND vs ENG

अभिषेक शर्मा के तूफ़ान में उड़ी इंग्लैंड, पांचवें टी-20 में भारत ने 150 रनों से की जीत दर्ज

IND vs ENG: भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह से हरा दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अभिषेक शर्मा (IND vs ENG) का तूफ़ान देखने को मिला। भारत ने इंग्लैंड को जीतने के लिए 248 रनों का टारगेट दिया है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रनों पर ही सिमट गई। इस तरह भारत ने इस मैच में 150 रनों से जीत के साथ सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।

भारत ने 150 रनों से की जीत दर्ज

मुंबई में खेले गए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 247 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड की गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की है। उन्होंने तूफानी शतक लगाया और 135 रनों की पारी खेली है। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में 247 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 97 रनों पर ढेर हो गई।

भारतीय गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी

बल्लेबाज़ों के बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया। खासकर टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने इस मैच में पहले 135 रनों की तूफानी पारी खेली। उसके बाद उन्होंने इस मैच में एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को हारने के लिए मजबूर किया। इससे पहले अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। यह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज शतक जमाया है।

भारत ने 4-1 से जीती सीरीज

टीम इंडिया ने इस सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। सीरीज में पहले दो मैचों में भारत ने जीत दर्ज की। उसके बाद टीम इंडिया को राजकोट में खेले गए तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन एक्स बाद चौथे और पांचवें मैच में भारत ने जीत हासिल करते हुए सीरीज में 4-1 से बढ़त बना ली। इस मैच में फिल साल्ट मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। वह इंग्लैंड की टीम एकमात्र उम्मीद थे। लेकिन वह 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

ये भी पढ़ें :