IPL 2025: भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में 4-1 से हराकर बड़ा धमाका किया है। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले विराट कोहली से जुड़ी एक खबर को खूब हवा दी जा रही है। जी हां, पहले भी कुछ ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थी कि विराट कोहली आईपीएल (IPL 2025) में के बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते नज़र आएंगे। अब एक बार फिर उनकी कप्तानी की चर्चा जोरों पर चल रही है।
कोहली फिर होंगें RCB के कप्तान..?
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शामिल है। वो शुरू से ही आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते आ रहे हैं। आरसीबी की टीम ने अब तक कई बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया तो कई बड़े खिलाड़ी चले भी गए। लेकिन विराट कोहली हर सीजन में आरसीबी की टीम के लिए खेलते नज़र आए हैं। पहले वो कप्तानी की भूमिका में नज़र आते रहे हैं लेकिन उसके बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अब एक बार उनके कप्तान बनने की चर्चा तेज़ हो गई हैं।
टीम की तरफ आया बड़ा बयान
बता दें आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत मार्च के महीने में हो जाएगी। इसको लेकर अभी से टीम के जोड़-तोड़ शुरू हो गए हैं। लेकिन आईपीएल के अगले सीजन के लिए आरसीबी को अभी अपने कप्तान की घोषणा करनी बाकी हैं। आरसीबी के नए कप्तान के सवाल पर टीम की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है। टीम से जुड़े एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि ”‘फिलहाल हमने कुछ भी तय नहीं किया है। हमारी टीम में कई लीडर हैं। 4-5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम पर विचार करेंगे और एक फैसले पर पहुंचेंगे।
2011 में बने कोहली कप्तान
बता दें आरसीबी का विराट कोहली के साथ कई सालों का नाता हो गया हैं। विराट कोहली ने आईपीएल में आरसीबी के लिए 143 मैचों में यह जिम्मेदारी संभाली थी। पहली बार उनको आरसीबी ने साल 2011 में कप्तान बनाया था। 2021 तक लगातार वे आरसीबी के कप्तान रहे। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि उनकी टीम आरसीबी एक बार भी यह ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें :