Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में इस समय सियासत पूरी तरह गरमा चुकी है। पिछले कई दिनों से जारी सत्ता की लड़ाई में आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। दिल्ली (Delhi Weather Update) में बुधवार यानी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। कुछ ही देर में वोटिंग शुरू हो जाएगी। लेकिन इससे पहले राजनीतिक पार्टियों की मौसम ने नींद उड़ा दी है। फिलहाल दिल्ली के कई स्थानों पर कोहरा लगा हुआ है।
बदला मौसम का मिजाज
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोहरे का असर बिल्कुल नहीं देखने को मिल रहा था। लेकिन दो-तीन दिन से मौसम ने पलटी मारी और अब एक बार फिर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। जबकि वोटिंग के दिन (5 फरवरी) को दिल्ली का मौसम एकदम से बदल गया। मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी। बुधवार को भी मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक हल्के बादल छाए रहेंगे।
हल्की बूंदाबांदी के बने आसार
दिल्ली में मंगलवार को बादल छाए हुए थे। कुछ ऐसा ही मौसम बुधवार यानी आज देखने को मिल रहा है। बुधवार को सुबह के समय कई जगह कोहरा लगा हुआ है। इसके साथ आज पूरे दिन हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है। इसके चलते कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
8 को बारिश की संभावना
दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है। बता दें अगले दो-तीन दिन में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई राज्यों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भी अगले दो-तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे। जबकि आठ फरवरी को मतगणना के दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है। दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
70 विधानसभा सीटों पर मतदान आज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है और सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इस बार 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। कुल 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता वोटिंग के जरिए दिल्ली के भविष्य का फैसला करेंगे। 70 विधानसभा सीटों पर आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।