Vicky Kaushal : विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म छावा के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना के साथ अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘छावा’ की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने पर्सनल लेवल पर रक -दूसरे से बातचीत नहीं की। बता दें, लक्ष्मण उटेकर की इस पीरियड ड्रामा में जहाँ विक्की छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में नजर आएंगे वही अक्षय खन्ना औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जो महारानी येसुबाई के किरदार में हैं।
इंटरव्यू में किया खुलासा
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान, विक्की (vickey kaushal) ने अक्षय (akashay khanna) के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बताया, उन्होंने कहा “छत्रपति संभाजी महाराज को खोजने में औरंगजेब को नौ साल लग गए। इसलिए, फिल्म में उन्हें खोजने के सीन ज्यादा दिखाए गए हैं। फिल्म में कई सीन में विक्की और अक्षय साथ में नजर आएंगे। फिल्म में ये एक-दूसरे से मिलने की कोशिश करते हैं, यह आपको उस आमना-सामना होने का इंतजार करवाता है। औरंगजेब के किरदार में उन्होंने जो चालाकी दिखाई है वह छत्रपति संभाजी महाराज की दहाड़ के साथ खूबसूरती से घुल-मिल गई है।
नहीं की आपस में बातचीत
छावा की शूटिंग के दौरान विक्की कौशल और अक्षय खन्ना ने एक दूसरे से नहीं की बात, दोनों ने एक-दूसरे को हेलो-हाय तक नहीं बोला था। फिल्म छावा के डायरेक्टर ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया कि विक्की और अक्षय ने अपने बीच हुए इस गंभीर टकराव को फिल्माने से पहले कभी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की, “जिस दिन उनका एक साथ सीन शूट होना था, उसी दिन वे पहली बार एक-दूसरे से मिले और वह भी किरदारों के तौर पर। इस पर विक्की ने आगे बताते हुए कहा कि अपने किरदार में बने रहने के लिए उन दोनों ने सेट पर पर्सनली कभी बातचीत भी नहीं की। विक्की ने बताया, “जब हम उस सीन की शूटिंग कर रहे थे, तो हमने एक-दूसरे को गुड मॉर्निंग या गुडबाय या हेलो नहीं कहा. वह औरंगजेब थे और मैं छत्रपति संभाजी महाराज और हम सीधे सीन की शूटिंग में लग गए। बता दें, छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें :
- Amir Khan : क्या आमिर खान को फिर से हो गया है प्यार, कौन है मिस्ट्री गर्ल ? जाने पूरी डिटेल
- Deva: आज रिलीज़ हुई शाहिद कपूर-पूजा हेगड़े की देवा, अभिनेता ने कहा- बेहद चुनौतीपूर्ण रही फिल्म